Manoharpur Assembly Elections 2024: मनोहरपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होगी वोटिंग, जानिए 2019 में कौन जीता था


Manoharpur (ST) Jharkhand Election: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे. 23 नवंबर को काउंटिंग होगी. Manoharpur (ST)  विधानसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को चुनाव होंगे. इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा), बीजेपी, कांग्रेस, आजसू और जदयू जैसे प्रमुख दलों के लिए यह चुनाव विशेष महत्व रखता है.

2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रामचंद्र सिंह ने Manoharpur (ST) क्षेत्र से जीत हासिल की थी.य उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुगंधा बास्के (बीजेपी) को 6,800 वोटों के अंतर से हराया था. कांग्रेस के रामचंद्र सिंह को 74000 मत जबकि भाजपा के रघुपाल सिंह को 57760 वोट मिले थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट
2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और राजद ने महागठबंधन बनाकर शानदार जीत हासिल की थी. इस चुनाव में महागठबंधन को कुल 47 सीटें मिलीं. खास बात यह रही कि झामुमो ने अपने इतिहास का सबसे बेहतर प्रदर्शन करते हुए 43 में से 30 सीटों पर जीत दर्ज की और 18.98 प्रतिशत वोट हासिल किए. कांग्रेस ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जिनमें से 16 सीटों पर जीत मिली, और उसे 14.07 प्रतिशत वोट मिले. राजद ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन केवल एक ही सीट जीत पाई.

2019 में बीजेपी ने जीती थीं 25 सीटें
दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा और 25 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी. बीजेपी ने कुल 33.83 प्रतिशत वोट हासिल किए. आजसू पार्टी ने इस चुनाव में अपने दम पर 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे, लेकिन सिर्फ दो ही सीटें जीत सकी, और उसे 8.22 प्रतिशत वोट मिले.

Tags: Jharkhand election 2024, Jharkhand news



Source link

x