manoj tiwari bjp mp friendship with opposition leaders raghav chadha rahul gandhi talks on phone
Manoj Tiwari Friendship With Opposition Leaders: बीजेपी सांसद और भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी के अपने विपक्षी नेताओं से भी अच्छी दोस्ती है. मनोज तिवारी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे आप-कांग्रेस के कई नेताओं से फोन पर बात करते हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि उनकी नजर में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन बेहतर हैं, या रवि किशन और निरहुआ में से वे किसे ज्यादा पसंद करते हैं.
एक पॉडकास्ट में मनोज तिवारी से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं में क्या कोई आपका कोई दोस्त है, जिनसे वे फोन लगाकर बात कर लेते हैं. इसपर भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा- ‘देखिए दुश्मनी तो किसी से नहीं है. अब बोल देंगे तो आप कुछ और ना न्यूज चला दें लेकिन मनीष सिसोदिया से बातचीत हो जाती थी, लेकिन जबसे फंसे हैं बात नहीं हुई.’
आप के इन नेताओं से बात करते हैं मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने आगे कहा- ‘संजय सिंह से बातचीत होती है. बात करने में क्या दिक्कत है. मैं उनसे कह देता हूं कि इतना बुरा मत बोल करो. राघव चड्ढा से भी बात हो जाती है. फोन मिलाकर बात कर लेते हैं.’
राहुल गांधी के लहजे को बताया ‘इरिटेटिंग’
मनोज तिवारी ने आगे खुलासा किया कि वे कांग्रेस के भी बड़े नेताओं से बातचीत करते हैं. उन्होंने कहा- ‘प्रियंका गांधी से मुलाकात होती है तो सामने से अच्छे से मिलती हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज ठीक होती है. राहुल को बॉडी लैंग्वेज पर काम करना चाहिए. राहुल का लहजा जोड़ने वाला नहीं है, इरिटेटिंग है.’ इसके अलावा बीजेपी सांसद ने कहा- ‘मल्लिकार्जुन खड़के से जब भी बात करता हूं तो वो तिवारी जी कहकर बात करते हैं.’
खेसारी लाल यादव को बताया पवन सिंह से ज्यादा समझदार
इसी दौरान मनोज तिवारी के साथ एक रैपिड फायर राउंड खेला गया जिसमें उनसे पूछा गया कि उनकी नजर में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में कौन बेहतर है. इसपर जवाब देते हुए भोजपुरी स्टार ने कहा- ‘खेसारी समझदार है. समझदार दोनों हैं लेकिन खेसारी ज्यादा समझदार है.दोनों हमारे लिए छोटे भाई हैं. इसलिए मुझे उन्हें निभाना पड़ता है.’
मनोज तिवारी ने आगे कहा- ‘मैं इस चुनाव में बहुत परेशानी से गुजरा हूं लड़ाई होने के बाद. मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की. अब क्या कहें, फिर भी हमें अपनी इंडस्ट्री को एकजुट रखना है.’
निरहुआ या रवि किशन में कौन बेहतर?
निरहुआ या रवि किशन में कौन बेहतर है, इस बारे में बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा- ‘निरहुआ अलग क्वालिटी का इंसान है. उसमें ठहराव है. उसको थोड़े ज्यादा नंबर दूंगा. सेम टाइम रवि किशन भी तो भी ग्राउंड से खड़ा हुआ है. कभी दूध बेचता था. कभी-कभी जो बोलता है वो याद नहीं रहता है बोलकर निकल जाता है. लेकिन दिनेश की एक बहुत अच्छी आदत है कि उसने अगर कमिटमेंट कर दी है तो वो खड़ा रहता है, लेकिन दोनों बहुत अच्छे हैं.’
ये भी पढ़ें: पहली प्रेग्नेंसी के दौरान अपना बच्चा खोते-खोते बची थीं मीरा कपूर, 3 महीने तक रही थीं हॉस्पिटल में एडमिट