Many International And Domestic Flights Delayed Due To Dense Fog In Delhi – दिल्ली में घने कोहरे के कारण कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में देरी
नई दिल्ली:
दिल्ली में घने कोहरे की वजह से कई अतंरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में देरी हुई है. अधिकारियों के अनुसार अभी तक 11 अंतरराष्ट्रीय और पांच घरेलू उड़ानों में देरी हुई है. अगर दिल्ली में आगे भी इसी तरह से घने कोहरे की चादर दिखी तो आने वाले दिनों विमानों के संचालन में और देरी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि हवाई अड्डे के पास पालम में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें
समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बीच, कई लोगों को दक्षिणी दिल्ली के एम्स में एक रैन बसेरे में शरण लेते देखा गया. इसी तरह के दृश्य अन्य जगहों पर भी देखे गए, जहां बेघर लोग लोधी रोड इलाके में रैन बसेरों में भारी कंबल और रजाई में दुबके हुए थे. दिल्ली में आने वाले दिनों में पारा और नीचे लुढ़क सकता है. ऐसे में अगर एयरपोर्ट के आसपास कोहरा और बढ़ा तो आगे भी विमानों के परिचालन में दिक्कत आ सकती है.