Master Chef India Contestant Making Chips From Potato Peel Video Went Viral – आलू के छिलके से चिप्स बनाने वाले मास्टर शेफ इंडिया के इस कंटेस्टेंट का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले
मास्टर शेफ इंडिया के एक कंटेस्टेंट सूरज ने हाल ही में एक शानदार डिश बनाई. इस डिश को चख कर शो के जजेस सूरज की तारीफों के पुल बांधते नजर आए. शेफ विकास खन्ना से लेकर रणवीर बरार और दूसरे जजेस ने इस डिश की जमकर तारीफ की. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में आलू के छिलकों से बनी इस डिश की रेसिपी भी शेयर की गई है. सूरज के पोटैटो पील चिप्स की रेसिपी का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
bawarchi_nari_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, मास्टर शेफ इंडिया का कंटेस्टेंट सूरज अपनी बनाई एक डिश जजेस को चखाता है, जिसकी सभी जजेस जमकर तारीफ करते हैं. विकास खन्ना कहते हैं कि, इसके बाद लोग आलुओं के छिलकों को फेंकेंगे नहीं. वहीं रणवीर रार कहते हैं, ‘ये बहुते बढ़िया है.’ इस वीडियो में आलू के छिलके से बनी इस डिश की रेसिपी भी शेयर की गई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, छिलकों पर नमक और मसाले डाल कर इसे माइक्रोवेव में रखा जा रहा है.
वायरल वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स
वीडियो पर चंद दिनों में 20 लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं और ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा, ‘अब यही डिश रेस्टोरेंट्स में 850 रुपए प्लेट बिकेगी.’ दूसरे ने लिखा, ‘अब आलू फेंकों और छिलका खाओ.’ तीसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘मेरे पास ओवन नहीं है धूप में सुखा सकते हैं.’ चौथे ने लिखा, ‘बंगाल में तो हम इसे बचपन से खाते आ रहे हैं.’