MDA ने खेलकूद की दिशा में बढ़ाया कदम, शहरवासियों के लिए खोला बैडमिंटन कोर्ट


मुरादाबाद, पीयूष शर्मा. उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शहर के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत है, तो वहीं अब मुरादाबाद जनपद वासियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण खेल के क्षेत्र में भी धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा है. खेल संबंधित सभी सामग्री और सुविधाओं को लेकर भी मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने कार्य शुरू कर दिए हैं.

मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी स्थित तरंग क्लब को खूबसूरत बनाने के साथ-साथ अब इस क्लब में खेलों की शुरुआत की गई है. यहां पर खेल से संबंधित सभी सुविधाओं को देने का प्रयास किया गया है. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने खेल सुविधाओं के अंतर्गत बैडमिंटन कोर्ट का शुभारंभ किया, जहां पर सभी अधिकारी और क्षेत्र के युवा भी इस बैडमिंटन कोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. एमडीए का मकसद सिर्फ यही है कि आवासीय सुविधाओं के साथ सभी के लिए खेल सुविधाओं को लेकर भी प्रयास किया जाए, इसलिए मुरादाबाद महानगर वासियों को खेल के क्षेत्र में भी सुविधा देने का काम किया जा रहा है.

बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण

आशियाना कॉलोनी स्थित तरंग क्लब के प्रांगण में बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण किया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सचिव अंजुलता अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सचिव का कहना है कि बैडमिंटन कोर्ट में सभी नागरिक और बच्चे इसका लाभ उठा सकते हैं. साथ ही बैडमिंटन के खेल में जिन खिलाड़ियों की रुचि है, वो भी इस बैडमिंटन कोर्ट का लाभ उठा सकते हैं. मकसद यही है कि खेलों के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य किए जाएं, जिससे जनता को फायदा पहुंच सके.

Tags: Local18, Moradabad News, Sports news, UP news



Source link

x