Medical Report Declares Imran Khan Alcoholic Drug Abuser
[ad_1]
Pakistan News: पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल कादिर पटेल ने शुक्रवार (26 मई) को पीटीआई चीफ इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट जारी की. इस दौरान उन्होंने इमरान खान को लेकर कई खुलासे किए. मेडिकल रिपोर्ट का हवाला देते हुए अब्दुल कादिर ने कहा कि उनके पैर में कोई फ्रैक्चर नहीं था. उनकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं है.
कराची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, “इमरान खान की मेडिकल रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके यूरिन सैंपल में कोकीन और अल्कोहल के इस्तेमाल की बात सामने आई है.” दरअसल, अल-कादिर ट्रस्ट मामले में ही इमरान की गिरफ्तारी के समय उनका सैंपल पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने लिया था. इमरान खान ने दावा किया था कि 3 नवंबर को हुए जानलेवा हमले के दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया था.
इमरान को लेकर क्या कुछ बोले अब्दुल कादिर?
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट में उनके पैर में फ्रैक्चर के बारे में कोई विवरण नहीं है. उन्होंने कहा, “उनके (इमरान खान) के पैर में लगभग पांच से छह महीने तक प्लास्टर लगा रहा, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में कोई फ्रैक्चर नहीं था. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख के यूरिन का सैंपल भी लिया गया था, जिसमें जहरीले तत्वों की मौजूदगी के साथ-साथ शराब और कोकीन के अत्यधिक इस्तेमाल की बात सामने आई है.”
पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में खान के मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी उल्लेख करते हुए कहा, “मैं भी कहा करता था कि इमरान खान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है.”
‘इमरान एजेंट या पागल व्यक्ति’
अब्दुल कादिर पटेल ने आगे कहा, “विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद इसे पुलिस को भेजा जाएगा. इमरान खान जो कुछ भी कर रहे हैं वह केवल एक एजेंट या पागल व्यक्ति ही कर सकता है.” पटेल ने कहा कि वरिष्ठ डॉक्टरों का पांच सदस्यीय पैनल कह रहा है कि उनकी मानसिक स्थिरता संदिग्ध है. 9 मई की घटनाओं के बारे में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने 1971 के बाद से ऐसी स्थिति नहीं देखी है. हमारे बीच भी मतभेद थे लेकिन हम कठिन समय में सेना के साथ खड़े रहे.
ये भी पढ़ें: Queen Elizabeth: अमेरिका दौरे पर महारानी एलिजाबेथ को मारने की रची गई थी साजिश, FBI ने 40 साल बाद किया खुलासा
[ad_2]
Source link