Meen Rashifal: नौकरी में प्रमोशन का योग, मीन राशि के व्यापारी बिजनेस में आज न करें ये काम, जानें करियर का हाल
उज्जैन. मीन राशि वालों के लिए आज का दिन यानी 16 दिसंबर 2024 का दिन खास रहने वाला है. हालांकि, करियर, प्यार, आर्थिक स्थिति में कुछ उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते हैं. उज्जैन के ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से जानते हैं कि मीन राशि वालों को आज किस क्षेत्र में कौन से काम करना है और किस काम से दूरी बनाकर रखनी है.
करियर: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है, जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उनको बढ़ोतरी के नए मौके मिलेंगे. प्रमोशन के योग बन रहे हैं. साथ ही बहुत लंबे समय से कहीं धन अटका हुआ है तो वो आज मिलने की संभावना है. रुका धन भी आ सकता है.
व्यापार: आज का दिन व्यापार में चुनौती भरा हो सकता है, लेकिन साहस के साथ आगे बढ़ने से सफलता मिलेगी. व्यापार में अगर कहीं पैसा इन्वेस्ट करने का मन बना रहे हैं तो उन्हें चाहिए कि बिजनेस पार्टनर की राय लेकर आगे बढ़ें.
स्वास्थ्य: मीन राशि के जिन जातकों का स्वास्थ्य काफी समय से खराब है, उन्हें आज सुधार दिख सकता है. उन्हें चाहिए कि खानपान पर विशेष ध्यान दें. पुराने दिनों के हिसाब से आज सेहत में सुधार होने की उम्मीद है.
आर्थिक स्थिति: रुपये-पैसे के हिसाब से मीन राशि वालों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. खर्च पर ध्यान देने की आवश्यकता है. साथ ही घर में शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है.
शिक्षा: आज शैक्षिक कार्यों के अच्छे परिणाम मिलेंगे, जिससे मन काफ़ी प्रसन्न रहेगा. बच्चों का दिन खेल खुद में जाएगा, बच्चों को पढ़ाई मे विशेष ध्यान देने कि आवश्यकता है. प्रतियोगी परीक्षा वालों का मन एकाग्र रहेगा.
लव लाइफ: मीन राशि के जातक अब तक सिंगल हैं, उनकी आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी. लव लाइफ में रोमांचक मोड़ आएंगे. साथ ही वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा.
दान: मीन राशि के जातक जो दान-पुण्य में रुचि रखते हैं, उन्हें चाहिए कि आज के दिन चने की दाल, केसर युक्त दूध का दान गरीबों में करें. लाभ मिलेगा.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Local18, Ujjain news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.