Meerut News: मेरठ के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में डकैती, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूट ले गए ट्रांसफार्मर और तार


हाइलाइट्स

सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में डकैती, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाटट्रांसफार्मर,तार और अन्य सामान लूटा, 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में डकैती का सनसनी खेज मामला सामने आया है.  हथियारों से लैस एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट पर धावा बोल दिया. जहां पर मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की गई. इतना ही नहीं बदमाशों ने ट्रीटमेंट प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर और तार लूट लिए. वहीं महिलाओं के गहने और नगदी भी लूट ली.

घटना मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के वेदव्यासपुरी इलाके में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की है. जहां पर बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर और तार बदमाश खोल कर ले गए. इतना ही नहीं मौके पर बंधक कर्मचारी और अधिकारियों के मोबाइल, नगदी और जेवरात भी लूट लिए. और तो और बदमाशों ने ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद राशन का सामान भी नहीं छोड़ा.

बदमाशों की धर पकड़ में जुटी पुलिस 
डकैती की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल इन्वेस्टिगेशन जारी है. घटना को 24 घंटा बीतने के बावजूद भी पुलिस के हाथ कोई अहम सबूत नहीं लग सका है. हालांकि अब पुलिस ने इस मामले में लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. छानबीन  कर रही है. पुलिस इलाके किसी सीसीटीवी कैमरा और सर्विलांस की मदद से बदमाशों की धर पकड़ में जुटी हुई है.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 15:14 IST



Source link

x