Meet IAS officer Taruna kamal who left her medical carreer to give time for preparation for UPSC Civil service exam became IAS in her first attempt
UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे कठिन और चुनौतियाें भारी परीक्षाओं में एक माना जाता है. कहते हैं इस परीक्षा की तैयारी से पहले कई बार चुनौती इतनी बड़ी होती है कि उन्हें यह तय करना पड़ता है कि वह किस दिशा में आगे बढ़ेंगे.
ऐसी ही एक चुनौती का सामना करते हुए एक हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से ताल्लुक रखने वाली एक युवा ने यूपीएससी की तैयारी करने के लिए हेल्थ मेडिकल करियर छोड़ दिया था. हम बात कर रहे हैं तरुणा कमल की, जिन्होंने 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में 203वीं रैंक हासिल कर इस परीक्षा को पास किया था.
UPSC Success Story: कौन है तरुणा कमल
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की बल्ह वैली से ताल्लुक रखने वाली तरुणा कमल के पिता स्थान पिता स्थानीय निकाय में सफाई ठेकेदार है. जबकि मां घरेलू महिला हैं. 26 जून 1997 को जन्मी तरुणा ने 12वीं तक की पढ़ाई मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ती में पूरी की. इस के बाद उन्होंने वेटरिनरी डॉक्टर के तौर पर अपनी ट्रेनिंग शुरू की. हालांकि इसी बीच उनके मन में यूपीएससी एग्जाम देने की तैयारी करने की इच्छा जागी, जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में एक कोचिंग क्लास में एडमिशन ले लिया.
तरुणा ने इस सबसे मुश्किल माने जाने वाली परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास किया था. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तरुण ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान उनकी मेडिकल स्टडीज एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर कर सामने आई थी. हालांकि परिवार और माता-पिता के समर्थन की वजह से वह हर परेशानी से उबर कर आगे बढ़ीं और सफलता हासिल की. इस परेशानी से निपटने के लिए भी उन्होंने मेडिकल करियर को अलविदा कह दिया.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI