Megha Moushumi Chatterjee Actress Daughter Is Big Glamorous Stylish Girl Photo Viral Fans Said Where Were You – मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा को देख जल जाएंगी दीपिका-कैटरीना, PHOTO आई सामने तो फैन्स बोले


मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा को देख जल जाएंगी दीपिका-कैटरीना, PHOTO आई सामने तो फैन्स बोले- कहां छुपी थी अब तक

मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा की फोटो हो रही वायरल

नई दिल्ली :

सोशल मीडिया में कई बार कुछ चीजें अचानक से वायरल हो जाती हैं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मौसमी चटर्जी की बेटी मेघा चटर्जी की तस्वीरें कुछ इसी तरीके से इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं. मेघा भी अपनी मां की तरह ही एक अभिनेत्री हैं और उन्होंने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है. वैसे तो मेघा चटर्जी के बारे में ज्यादा पढ़ने और सुनने के लिए नहीं मिलता है, लेकिन इन दिनों मेघा चटर्जी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. फैंस इन तस्वीरों को पसंद भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

मेघा चटर्जी सोशल मीडिया में खुद भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्हें घूमने-फिरने का कुछ ज्यादा ही शौक है. मेघा चटर्जी ने बॉलीवुड की कुछ पॉपुलर फिल्मों जैसे कि रसलान और ऐसा क्यों होता है में काम किया है. फिल्म ऐसा क्यों होता है का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट ने किया था. उनकी फिल्म रसलान को 2009 में दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

Latest and Breaking News on NDTV

गौरतलब है कि मेघा चटर्जी के अलावा मौसमी चटर्जी की एक और बेटी थी, जिनका नाम पायल चटर्जी था. पायल बहुत ही कम उम्र में डायबिटीज की चपेट में आ गई थीं और 2019 में 45 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. बताया जाता है कि पायल 2018 से ही कोमा में चल रही थीं. पायल की शादी हो चुकी थी, लेकिन उनकी मां ने उनकी देखरेख की अनुमति पाने के लिए कोर्ट में गुहार भी लगाई थी.



Source link

x