Mehrauli Chunav 2025 Live: महरौली में AAP की हैट्रिक या खिलेगा कमल? थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती


Last Updated:

Mehrauli Chunav 2025: महरौली में इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महरौली से गजेंद्र यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से पुष्पा सिंह मैदान में हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ने महेंद्र चौधरी को उतार…और पढ़ें

महरौली में AAP की हैट्रिक या खिलेगा कमल? थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती

महरौली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज.

Mehrauli Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आज सामने आएंगे. इसी कड़ी में महरौली विधानसभा सीट के नतीजे भी थोड़ी देर में सामने आ जाएंगे, जिसके लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने महरौली से गजेंद्र यादव को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस की तरफ से पुष्पा सिंह मैदान में हैं. जबकि आम आदमी पार्टी ने महेंद्र चौधरी को उतारा है. महरौली निर्वाचन क्षेत्र 2008 परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. महरौली दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है.

यह भी पढ़ेंः Delhi Chunav Result 2205 LIVE: फिर चलेगी AAP की झाड़ू या 27 साल बाद खिलेगा BJP का कमल, जानिए दिल्ली चुनाव रिजल्ट के हर अपडेट

महरौली दक्षिण क्षेत्र गुरुग्राम के करीब और वसंत कुंज के बगल में है. महरौली में आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है. 2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश यादव ने जीत हासिल की थी. नरेश यादव को 62,417 वोट मिले थे. वहीं भाजपा की कुसुम खत्री को 44,256 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र चौधरी को महज 6952 वोट मिले थे. वहीं 2015 विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नरेश यादव ने जीत हासिल की थी. नरेश यादव को 58,125 वोट मिले थे. वहीं भाजपा की सरिता चौधरी को 41,174 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सतबीर सिंह को 12,065 वोट मिले थे.

homedelhi

महरौली में AAP की हैट्रिक या खिलेगा कमल? थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती



Source link

x