mere husband ki biwi song gori hai kalaiyan Lata Mangeshkar song remake disappoint fans trolls satyanash kar diya
Gori Hai Kalaiyan Remake: अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और पार्टी बैंगर सॉन्ग ‘गोरी हैं कलाईयां’ भी जारी हो गया है. ये गाना फिल्म ‘आज का अर्जुन’ के ‘गोरी हैं कलाईयां’ का रीमेक है और फैंस को गाने का ये वर्जन बिल्कुल पसंद नहीं आया है.
‘गोरी हैं कलाईयां’ के रीमेक को रैपर बादशाह और कनिका कपूर ने अपनी आवाज दी है. इसे सुनने के बाद लोग मेकर्स और सिंगर्स को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. जब ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के मेकर्स ने गाने को यूट्यूब पर शेयर किया तो लोग इस रीमेक को खराब बताने लगे. एक यूजर ने गाने पर कमेंट किया है- फिर से एक सदाबहार गाने का सत्यानाश. ओरिजिनल गाने में एक लता जी की आवाज है, जो अच्छी है.
‘कर दिया एक और क्लासिक गाने को खत्म’
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट ने जब गाने ‘गोरी हैं कलाईयां’ का रीमेक अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, तो नेटिजन्स यहां भी भड़क गए. एक ने लिखा- ‘कर दिया एक और क्लासिक गाने को खत्म.’ दूसरे शख्स ने कहा- ‘रियल भी कुछ लाओ, सब रीमेक ही परोसोगे क्या.’ तीसरे ने कमेंट किया- ‘इस रीमेक की हमें जरूरत नहीं थीं.’ इसके अलावा एक ने कहा- ‘बकवास गाना है. गाना तो आज का अर्जुन वाला ही दमदार है. अमिताभ बच्चन और जया प्रदा.’
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की स्टार कास्ट
‘मेरे हसबैंड की बीवी’ को वासु भगनानी के प्रोडक्शन हाउस तले मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह के अलावा शक्ति कपूर, डीनो मोरया, अनीता राज और आदिस्त सील जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: ऑफ शोल्डर टॉप में अवनीत कौर ने बढ़ाईं फैंस की धड़कनें, फोटोशूट देख बोले- ‘सुंदरी’