Mexico Jalisco 7 Dead Human Body Parts Found In 45 Bag Near Ravine Of

[ad_1]

Mexico Dead Body Bag: मैक्सिकन राज्य जलिस्को में पुलिस पिछले हफ्ते लापता हुए 7 युवकों की तलाशी कर रही थी. इसी बीच गुरुवार (1 जून) को स्थानीय पुलिस ने जानकारी दी कि उन्हें 45 ऐसे बैग मिले, जिसमें ह्यूमन बॉडी के पार्ट्स थे. ये सारे बैग एक गड्ढे में पाए गए.

जलिस्को स्टेट पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि हमें ह्यूमन बॉडी पार्ट से भरे 45 बैग बरामद हुए हैं. इसमें पुरुष और महिलाओं के बॉडी पार्ट शामिल हैं. पुलिस को मंगलवार (30 मई) को जलिस्को में स्थित टेक्नोलॉजिकल सेंटर ग्वाडलजारा के उपनगर जापोपन की नगर पालिका में 40 मीटर (120 फुट) गड्ढे में मरे हुए इंसान के बॉडी पार्ट वाले बैग मिले.

 

ये भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन यूद्ध के विरोध में वेटिकन चर्च में नंगा खड़ा हुआ शख्स, नाखूनों से बदन को खरोचा और फिर…

[ad_2]

Source link

x