MG Motor ने ओलंपिक खिलाड़ियों को गिफ्ट की Windsor EV, 25 मेडल विनर्स पर हुई तोहफों की बरसात
नई दिल्ली. ऑटोमोबाइल निर्माता एमजी मोटर (MG Motor) ने ओलंपिक 2024 (Olympic 2024) में भारत के लिए रजत और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. इन खिलाड़ियों को कंपनी की ओर से एक नई इलेक्ट्रिक वाहन, एमजी विंडसर (MG Windsor), गिफ्ट के रूप में दी गई है. यह भारत की पहली इंटेलिजेंट सीयूवी है, जिसने देश के इलेक्ट्रिक कार बाजार में नई क्रांति लाई है.
ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने भाला फेंक, पिस्टल और राइफल शूटिंग, कुश्ती और हॉकी जैसे विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल किए. इन ओलंपियनों की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए चंडीगढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान एमजी मोटर के प्रतिनिधियों ने उन्हें एमजी विंडसर की चाबियां भेंट कीं.
इन खिलाड़ियों को मिली विंडसर ईवी
इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों की अदम्य साहस, मेहनत और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को पहचान देना था. एमजी मोटर इंडिया का मानना है कि इन एथलीटों ने आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का काम किया है. कंपनी ने नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसले, अमन शेरावत समेत कुल 25 खिलाड़ियों को नई विंडसर ईवी गिफ्ट की है. विनेश फोगाट इकलौती ऐसी खिलाड़ी रहीं जिन्हें बिना मेडल भी ये महंगा तोहफा मिला है.
एमजी विंडसर: भारतीय बाजार में क्रांति
एमजी विंडसर को भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नई शुरुआत माना जा रहा है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. विंडसर ईवी को बैटरी के साथ और बिना बैटरी वाले सब्सक्रिप्शन माॅडल में लाॅन्च किया गया है.
अगर आप इस ईवी को 50,000 किमी तक चलाएंगे तो कार की कीमत के अलावा अपको 3.5 लाख रुपये बैटरी के किराए के लिए चुकाने होंगे. अपनी अत्याधुनिक तकनीक और इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ यह सीयूवी न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ा रही है, बल्कि ग्राहकों को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव भी दे रही है.
FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 09:01 IST