MHT CET 2024 Exam Dates Revised Know new exam dates here at mahacet.org see notice PCM PCB Group
MHT CET 2024 Schedule Revised: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र ने एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 की तारीखों में बदलाव किया है. अब तय समय पर एग्जाम आयोजित नहीं होगा बल्कि नई तारीखों पर परीक्षा ली जाएगी. इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल के महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 में शामिल हो रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं. इसका डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है.
नोट करें नई तारीखें
ऑफिशियल नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 पीसीबी ग्रुप का आयोजन 22, 23, 24, 28, 29 और 30 अप्रैल 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं पीसीबी यानी बायो ग्रुप के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 15 और 16 मई 2024 के दिन आयोजित होगी.
पहले शेड्यूल क्या था
एमएचटी सीईटी परीक्षा का आयोजन पीसीबी ग्रुप के लिए पहले 16 से 30 अप्रैल 2024 के बीच होना था जिसे अब बदल दिया गया है. वहीं पीसीएम ग्रुप के लिए परीक्षाएं 25 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की जानी थी, इनकी तारीखों में भी बदलाव कर दिया गया है. इसके अलावा भी कई परीक्षा तारीखों में बदलाव हुआ है जिसकी जानकारी आप नोटिस से ले सकते हैं.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिवाइज्ड शेड्यूल
- एमएचटी सीईटी परीक्षा 2024 का रिवाइज्ड शेड्यूल देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी mahacet.org पर.
- यहां आपको होमपेज पर MHT CET 2024 एग्जाम डेट्स नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलकर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल लें.
- इस बारे में कोई भी नई जानकारी या अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
- यहां से आपको आगे की जानकारी और कोई नया अपडेट होता है तो वो दोनों ही मिल जाएंगे.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बैंक में नौकरी चाहिए तो इस वैकेंसी के लिए करें अप्लाई, जल्द खुलने वाला है एप्लीकेशन लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI