Milkipur Upchunav Result: योगी ने जीता मिल्‍कीपुर का 'किला', अखिलेश यादव की साइकिल हुई पंचर



5m079p2 milkipur Milkipur Upchunav Result: योगी ने जीता मिल्‍कीपुर का 'किला', अखिलेश यादव की साइकिल हुई पंचर

Milkipur By Election Result:  उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव बीजेपी ने जीत लिया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने इस सीट पर शानदार जीत हासिल की है. चंद्रभानु पासवान  ने समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 61,000 से अधिक मतों से हराया है.  31वें दौर की वोटों की गिनती के बाद भाजपा के चंद्रभानु पासवान को 1,46,397 वोट मिले जबकि सपा के अजीत प्रसाद को 84,687 मत प्राप्त हुए. जिसके साथ ही इस सीट पर कमल खिल गया है.

बता दें मिल्कीपुर विधानसभा सीट, अवधेश प्रसाद के पिछले साल लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया था.

मिल्‍कीपुर स्‍कोर…

राउंड  अपडेट
राउंड-1  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (3995 वोट से)
राउंड-2  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (6217 वोट से)
राउंड-3  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (10,170 वोट से)
राउंड-4  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (11,635 वोट से)
राउंड-5  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (14265 वोट से)
राउंड-6 बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (17192 वोट से)
राउंड-7  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (18680 वोट से)
राउंड-8  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (22078 वोट से)
राउंड-9  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (25, 378 वोट से)
राउंड-10  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे (28,605वोट से)
राउंड-11  बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे 31,093 वोट से
राउंड-12  बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 34507 वोटों से आगे 
राउंड-13  बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 36864 वोटों से आगे 
राउंड-14 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 37789 वोटों से आगे 
राउंड-15 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  39215 वोटों से आगे
राउंड-16 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 40,550 वोटों से आगे
राउंड-17 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 42,071 वोटों से आगे
राउंड-18 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  43010 वोट से आगे
राउंड-19 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  44010 वोट से आगे
राउंड-20 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  48060 वोट से आगे
राउंड-21 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान  करीब 50000 वोट से आगे
राउंड-22 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 51752 वोट से आगे
राउंड-23 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 53929 वोट से आगे
राउंड-24 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान लगभग 55000 अधिक वोट से आगे
राउंड-25 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57016 वोट से आगे
राउंड-26 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 57986 वोट से आगे
राउंड-27 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 59084 वोट से आगे
राउंड-28 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान 60297 वोट से आगे
राउंड-29 बीजेपी के चंद्र  भानु पासवान 61227 वोट से आगे
राउंड-30 बीजेपी के चंद्र  भानु पासवान 61713 वोट से आगे
राउंड-31 बीजेपी के चंद्र भानु पासवान ने 146397 वोटों से जीता चुनाव

ये भी पढ़ें : ‘आप’ के चुनाव हारते ही आखिर क्यों सील हुआ दिल्ली सचिवालय, पढ़िए क्या है पीछे की कहानी



Source link

x