Mini Combine Machine Price: छोड़ो ट्रैक्टर का झंझट…ये छोटी-सी मशीन मिनटों में निपटा देगी सारा काम, नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, पैदावार होगी बंपर!
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mini Combine Machine Price: कृषि के कई सारे यंत्रों का किसान इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर कम लागत में सबसे दमदार यंत्र लेना है तो मिनी कंबाइन किसानों के लिए बढ़िया विकल्प है.
मिनी कंबाइन मशीन
हाइलाइट्स
- मिनी कंबाइन मशीन खेती को आसान बनाएगी.
- छोटे आकार की मशीन से फसल कटाई आसान.
- मिनी कंबाइन की कीमत 2.5-3 लाख रुपए.
Mini Combine Machine Price: खेती में समय के साथ नई-नई तकनीक का विस्तार हो रहा है. खेती करने के लिए अनेकों अत्याधुनिक कृषि यंत्र मार्केट में मौजूद हो गए हैं. मार्केट में खेत को जोतना से लेकर के फसल बोने उसकी देखरेख करने और काटने तक के उपकरण मौजूद हैं. ऐसे में किसानों को पहले की तरह खेती में मेहनत करने की आवश्यकता नहीं पड़ती.
ऐसे ही एक उपकरण के बारे में आज हम आपको बताएंगे. जिसका इस्तेमाल खेती को और आसान बना देगा. किसान भाइयों के लिए भी बेहद मददगार साबित हो सकता है.
आसानी से कर सकेंगे फसलों की कटाई
खेतों में जो फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है, उसके बाद सबसे बड़ा काम होता है फसल को सुरक्षित रूप से कटाई करना और अनाज के दोनों को सही तरीके से इकट्ठा करके घर ले आना. आमतौर पर इस काम को करने के लिए कंबाइन का इस्तेमाल किया जाता है जो साइज में काफी बड़ा होता है. एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए काफी जगह की जरूरत पड़ती है.
इसी कारण इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने में कठिनाई होती है. इसी काम को आसान बनाने के लिए मार्केट में एक ऐसा कृषि यंत्र आ गया है जो फसलों की कटाई को बेहद आसान बनाता है. इस मशीन का इस्तेमाल करते हुए फसल की कटाई को बेहद आसानी से पूरा किया जा सकता है.
साइज में बहुत छोटा कृषि यंत्र
हम बात कर रहे हैं मिनी कंबाइन की जो की टिलर के रूप में काम करता है. यह मशीन देखने में तो कंबाइन जैसी ही लगती है लेकिन यह साइज में उसे बेहद छोटी है. यही कारण है कि यह आसानी से एक जगह से दूसरे जगह पर ले है जा सकती है और इसका उपयोग भी बेहद आसान रूप में किया जा सकता है. यह टिलर मशीन कंबाइन के रूप में काम करते हुए छोटी जोत के किसानों के लिए बेहद उपयोगी हो सकती है. यह उन जगहों पर किसानों के लिए बेहद मददगार साबित हो सकती है.
इसे भी पढ़ें – न नौकरी-न कोई टेंशन…लाल मूली से छप्परफाड़ कमाई कर रहा ये किसान, कम लागत में होती है बंपर पैदावार
कितनी है मिनी कंबाइन की कीमत?
जहां कंबाइन मशीन को खरीदने के लिए एक मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. वहीं इस मशीन को खरीदने के लिए किसानों के जेब पर भी कम भोज पड़ेगा. इस मशीन की मार्केट में कीमत लगभग 2.5 लाख से 3 लाख रुपए है. ऐसे में किसान इसे आसानी से खरीद भी सकते हैं और इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
February 05, 2025, 10:08 IST