भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने जारी की सलाहकार बोर्ड की लिस्ट

भारतीय संस्कृति मंत्रालय ने जारी की सलाहकार बोर्ड की लिस्ट जिसमें दिल्ली विश्विद्यालय से हिंदी विभाग के प्रोफेसर चंदन कुमार जी को भारत के संस्कृति मंत्रालय ने सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त किया है।

इस दायित्व से पूर्व प्रोफेसर चंदन कुमार अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, उत्तरी परिसर, दिल्ली विश्वविद्यालय, अधिष्ठाता, छात्र कल्याण, दक्षिणी परिसर, प्राचार्य सत्यवती कॉलेज, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति, अरविंद महाविद्यालय, अध्यक्ष, प्रबंध समिति, श्री अरबिंदो महाविद्यालय, प्रतिनिधि, प्रबंध समिति, सेंट स्टीफन कॉलेज (सभी दिल्ली विवि से संबंध) के दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। हिंदी साहित्य की विभिन्न विधाओं में प्रोफेसर चंदन कुमार की कई पुस्तकें एवं लेख प्रकाशित हैं। प्रोफेसर चंदन कुमार की पुस्तक एजुकेशन सिनॉरियो चर्चा में रही। प्रोफेसर चंदन कुमार की विशेष रूचि हिंदी के अधिगम परिणाम आधारित पाठ्यक्रम पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक अध्ययन, लघु फिल्म, एवं व्रत चित्र निर्माण के साथ-साथ नाटक एवं रंगमंच में है। विगत 22 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं प्रोफेसर चंदन कुमार के द्वारा सामयिक, साहित्य एवं वैचारिक मुद्दादों पर दिय गए व्याख्यान वैचारिकी निर्माण के संदर्भ बन रहे हैं।

प्रोफेसर चंदन कुमार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के साथ-साथ विभिन्न विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक समितियों में महती भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। पूर्वोत्तर भारत में विशेष रूचि रखने वाले प्रोफ़ेसर चंदन कुमार कई वर्षों से पूर्वोत्तर भारत की कला और संस्कृति से जुड़े विषयों पर शोध करवा रहे हैं।

x