Miss World 2024 Winner Krystyna Pyszková Of Czech Republic Wins 71st Miss World Crown Know Which Number India Sini Shetty

[ad_1]

किसने जीता मिस वर्ल्ड 2024 का खिताब, जानें कौनसे पायदान पर रहा भारत 

चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने पहना मिस वर्ल्ड 2024 का ताज

नई दिल्ली:

मिस वर्ल्ड 2024 का फिनाले हो गया है. इस बार 71वीं मिस वर्ल्ड का आयोजन मुंबई में किया गया, जिसमें 24 वर्षीय चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया. 115 देशों के प्रतियोगियों के साथ प्रतिस्पर्धा में क्रिस्टीना ने अपने नाम विजेता का खिताब किया. वहीं पिछले साल की विजेता मिस वर्ल्ड 2022 पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का ने क्रिस्टीना को अपने उत्तराधिकारी के रूप में ताज पहनाया, जिसकी तस्वीरों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

यह भी पढ़ें

मिस वर्ल्ड 2024 में 12 जज के पैनल में फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला, कृति सेनन, पूजा हेगड़े, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित कई दिग्गज सेलेब्स शामिल थे, जिन्होंने यह फैसला लिया. जबकि करण जौहर और पूर्व मिस वर्ल्ड मेगन यंग ने इस शो को होस्ट किया. वहीं शान, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी. क्रिस्टीना ने जहां विनर का खिताब अपने नाम किया तो वहीं लेबनान की यास्मीन जेटून फर्स्ट रनर-अप रहीं. 

क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा की बात करें तो वह एक स्टूडेंट, स्वयंसेवक और अंतर्राष्ट्रीय मॉडल हैं. 24 वर्षीय मॉडल के रूप में काम करते हुए कानून और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन दोनों में दो डिग्री के लिए पढ़ाई कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने क्रिस्टीना पिस्ज़को फाउंडेशन की स्थापना की. मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन के अनुसार, क्रिस्टीना का सबसे गौरवपूर्ण पल तंजानिया में वंचित बच्चों के लिए एक अंग्रेजी स्कूल खोलना था जहां उन्होंने स्वयंसेवा भी की. 

बता दें, मिस इंडिया 2022 की विनर रहीं सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 में भारत की दावेदारी की. लेकिन वह टॉप 4 में भी जगह नहीं बना पाईं और रेस से बाहर हो गई. 



[ad_2]

Source link

x