Mission Opposition Unity: नीतीश से पहले लालू से मिलेंगी ममता, केजरीवाल के रुख पर टिकी निगाहें, नीतीश ने 18 मंत्रियों को दिया टास्क



Opposition Mission Opposition Unity: नीतीश से पहले लालू से मिलेंगी ममता, केजरीवाल के रुख पर टिकी निगाहें, नीतीश ने 18 मंत्रियों को दिया टास्क

हाइलाइट्स

23 जून को पटना में विपक्षी पार्टियों की बड़ी बैठक.
CM नीतीश ने अपने 18 मंत्रियों को सौंपा खास टास्क.
गुरुवार शाम ममता-केजरीवाल के आने की संभावना.
शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचेंगे राहुल और खड़गे.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कल यानी शुक्रवार (23 जून) को कांग्रेस पार्टी समेत भारत के तमाम वैसे विपक्षी दलों की बड़ी बैठक होने वाली हैं जो भाजपा विरोधी हैं. इस बैठक की मेजबानी और नेतृत्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. इस मीटिंग में शामिल होने तमाम विपक्षी दलों के नेता 22 जून की शाम से लेकर 23 जून की सुबह पटना पहुंच रहे हैं. अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक 23 जून की सुबह 11:30 बजे से मुख्यमंत्री आवास में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक शुरू होगी.

विपक्षी एकजुटता की बैठक को लेकर पटना में सभी दल हर जगह अपनी अपनी तैयारी अपने तरीके से कर रही है. पटना में हो रही गैर बीजेपी विरोधी 18 राजनीतिक दलों के महाजुटान में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर साझा विपक्षी रणनीति बनाने पर चर्चा होगी. विपक्षी एकजुटता बैठक में शामिल होने के लिए सबसे पहले पटना पहुंचने वाले नेताओं में ममता बनर्जी शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 22 जून की शाम को ही पटना पहुंच जाएंगी और विपक्ष की बैठक से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से मुलाकात करेंगी.

अरविंद केजरीवाल पर टिकी निगाहें
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आज ही पटना पहुंच सकते हैं. उनके रुख को लेकर विपक्ष की पार्टियां खास तौर पर निगाह रखे हुए है क्योंकि उन्होंने इस बैठक का पहला एजेंडा उस अध्यादेश को बनाने की बात कही है जिससे दिल्ली सरकार के अधिकारों में कटौती की गई है. हालांकि, अभी तक किसी खास एजेंडे को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन इतना जरूर कहा जा रहा है कि फिलहाल सीटों के बंटवारे पर कोई बात नहीं होगी, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता को लेकर रणनीति जरूर बनाई जाएगी.

शुक्रवार की सुबह पहुंचेगे राहुल-खड़गे
विपक्षी एकजुटता की बैठक में कांग्रेस की ओर से बड़े नेताओं में राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे. इन दोनों ही नेताओं के शुक्रवार की सुबह पटना पहुंचने की बात सामने आई है. इनके अलावा बारी-बारी से पड़ोसी राज्य झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, लेफ्ट के नेता सीताराम येचुरी और डी राजा भी मीटिंग में शामिल होंगे. पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती भी इस बैठक में शामिल होने वाली हैं.

18 मंत्रियों को नीतीश ने सौंपी जिम्मेवारी
इतने कद्दावर नेताओं के पटना आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं इनके स्वागत सत्कार के इंतजामों की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहे हैं. ऐसे में इस बड़ी बैठक के लिए पटना में बड़े स्तर पर तैयारी भी की जा रही है. पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले नेताओं को रिसिव करने के लिए पटना एयरपोर्ट पर अपने कैबिनेट के 18 मंत्रियों को भेज रहे हैं. ये सभी 18 मंत्री बाहर से आने वाले एक-एक मेहमान के साथ एयरपोर्ट से ही एक मंत्री साथ में रहेंगे. इन सभी मंत्रियों की तैनाती एयरपोर्ट से रिसीव करने से लेकर उनके जाने वक्त छोड़ने तक कि जिम्मेदारी दी गई है.

Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Opposition Parties, Opposition unity



Source link

x