Mission Raniganj Box Office Collection Day 8 Kshay Kumar Mission Raniganj Collects Big Amount On 8th Day Friday

[ad_1]

Mission Raniganj Box Office Collection Day 8: वीकेंड से पहले ही अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज ने लगाई छलांग, 8वें दिन की इतनी कमाई

Mission Raniganj Box Office Collection day 8: 8वें दिन की इतनी कमाई

खास बातें

  • Mission Raniganj Box Office Collection Day 8
  • मिशन रानीगंज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 8
  • आठ दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने की इतनी कमाई

नई दिल्ली:

Mission Raniganj Box Office Collection day 8: ओएमजी 2 के हिट होने के बाद फैंस की निगाहें अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज पर टिकी हैं. जहां फिल्म के ऑस्कर में जाने की बात कही जा रही है तो वहीं कमाई के मामले में फिल्म बजट की कमाई के आसपास भी नजर नहीं आ रही है. लेकिन आठवें दिन का कलेक्शन देखकर ऐसा लग रहा है कि अब दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलेगा, जो कि फैंस के लिए किसी गुड न्यूज से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं फिल्म ने शुक्रवार को कितनी कमाई अपने नाम कर ली है….

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के अनुसार, मिशन रानीगंज ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को को 5 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. जबकि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 23.25 करोड़ पहुंच गया है.  वर्ल्डवाइड कमाई देखें तो मिशन रानीगंज का कलेक्शन 25.1 दुनियाभर में हो गया है. जबकि इंडिया ग्रॉस 21.6 करोड़ है. लेकिन फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ बताया गया है तो यह हासिल करना नामुमकिन सा लग रहा है.  

मिशन रानीगंज की सात दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन 2.8 करोड़, दूसरे दिन 4.8 करोड़, तीसरे दिन 5 करोड़, चौथे दिन 1.50 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 1.35 करोड़ का कलेक्शन करके पहले हफ्ते फिल्म ने 18.25 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. 

बता दें, साल 2023 में अक्षय कुमार की सेल्फी फ्लॉप साबित हुई थी, जिसके बाद 11 अगस्त को ओएमजी 2 बजट से ज्यादा कलेक्शन हासिल करके हिट साबित हुई. वहीं अब फैंस की नजरें मिशन रानीगंज पर टिकी हैं. 

[ad_2]

Source link

x