Mithun Rashi: मिथुन राशिफल वालों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव, आज जिंदगीभर के लिए मिल सकते हैं जीवन साथी
हरिद्वार: आज शनिवार का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अच्छा रहेगा. मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि और बुध की मित्रता है. इसलिए आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इसके साथ ही मिथुन राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंधों में सुधार होगा.
21 दिसंबर को मिथुन राशि की किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? क्या आज आपके जीवन में नया होगा? कौन आपके जीवन में आएगा और किसकी एंट्री बंद होगी ? मिथुन राशि का आज का राशिफल क्या कहता है? जीवन में क्या होंगे बदलाव या फिर नौकरी, करियर में लगेंगे चार चांद. जानिए मिथुन राशि के राशिफल को लेकर लोकल 18 से हरिद्वार के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा क्या कहते हैं.
लव राशिफल: हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि शनिवार को मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. यदि आपके जीवन में आपका प्रेमी है, तो उसके साथ आपके संबंध मजबूत होंगे. साथ ही यदि आपके संबंधों में कोई मतभेद चल रहा था, तो वह आज खत्म हो जाएगा. अगर आप सिंगल हैं और प्रेमी की तलाश कर रहे हैं, तो आज आपकी तलाश खत्म होगी.
ज्योतिषी ने बताया कि आपके जीवन में कोई ऐसा साथी आज मिलेगा, जो जीवन भर आपके साथ रहेगा. आप उन पर पूरा भरोसा कर सकते हैं. आप विवाहित हैं, तो आज का दिन आपके लिए भी काफी अच्छा है. आज आपके रिश्तों में, संबंधों में मधुरता, समरसता बनी रहेगी. एक दूसरे के प्रति विश्वास ओर गहरी हो जाएगा.
करियर राशिफल: मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं. मिथुन राशि के जातकों के लिए आज 21 दिसंबर शनिवार का दिन अच्छा रहेगा. हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने जॉब को लेकर बताया कि आपको फोन, ईमेल या पत्र के माध्यम से सूचना मिलने वाली थी. उसके लिए आपको मंगलवार तक इंतजार करना होगा. यदि आप कहीं पर नौकरी करते हैं, तो आपके संबंध अपने सहयोगी के साथ अच्छे बनेंगे, जो मनमुटाव खींचतान आपके संबंधों में चल रही थी. उन पर विराम लगेगा.
इसके साथ ही यदि आप कोई कारोबार करने की सोच रहे हैं, तो आपको मंगलवार तक इंतजार करना होगा. मंगलवार से तक रुकने के बाद आप कोई कारोबार शुरू करेंगे, तो आपको लाभ होगा. नए कारोबार की दृष्टि से आज का दिन अच्छा नहीं है. मिथुन राशि के जातकों को आज करियर को लेकर अच्छे संकेत मिल सकते हैं. इसके अलावा कुछ खास बदलाव नहीं होंगे.
व्यावसायिक राशिफल: पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि मिथुन राशि के व्यावसायिक जीवन में आज अच्छे बदलाव होंगे. आर्थिक तंगी के चलते आज आप ऋण/लोन के लिए आवेदन/अपलाई कर सकते हैं. आज आपको अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसा मिल सकता है. आज आपका कारोबार में वृद्धि होने के योग हैं. सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने वाले जातकों का दिन अच्छा रहेगा. आज आपको किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को नीले या काले रंग के कपड़े दान देने से विशेष लाभ मिलेगा.
पारिवारिक संबंध राशिफल: ज्योतिषाचार्य पंडित शशांक शेखर शर्मा के अनुसार आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला हैं. पैसे के उधार को लेकर अपनों से संबंध बिगड़ने के जो योग बने हुए थे. उनका कोई प्रभाव नहीं होगा. साथ ही माता-पिता, बहन भाई, पत्नी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे. पत्नी या पति के साथ संबंध मजबूत होंगे.
शुभ रंग: हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा ने बताया कि मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. 21 दिसंबर शनिवार को मिथुन राशि के जातकों के लिए हल्का नीला रंग शुभ रहेगा. जब आप घर से निकलें, तो बाहर जाकर किसी जरूरतमंद को हल्के नीले रंग के कपड़े गरीब और असहाय लोगों को दान कर सकते हैं. यह सभी करने से आपको विशेष लाभ होगा.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जब आप अपने कार्य या किसी काम बाहर निकलें, तो हल्के नीले रंग का रुमाल या नीले रंग का पर्स अपने साथ जरूर रखें और शनि देव के बीज मंत्र ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ का जाप करने से जीवन में चल रही सभी समस्या खत्म हो जाएंगी.
Note: सभी राशियों के बारे में जानकारी करने के लिए आप हरिद्वार के विद्वान ज्योतिषी पंडित शशांक शेखर शर्मा से उनके फोन नंबर 7895714521 और 9997509443 पर संपर्क करके पूरी जानकारी ले सकते हैं.
Tags: Haridwar news, Hindi news, Horoscope Today, Local18
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 06:02 IST