Mix Aloevera With Coconut Oil Rose Water For Body Lotion Dry Skin Home Remedies Ghar Par Body Lotion Kaise Banaeye


सुबह नहाने के बाद स्किन पर लगा लें ये होममेड बॉडी लोशन, पूरे दिन नही लगाना पड़ेगा कुछ और मॉइश्चराइज रहेगी स्किन

Body Lotion: घर पर बनाएं बॉडी लोशन.

Homemade Body Lotion: ठंड का मौसम शुरू होते ही स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन अपनी नमी खोने लगती है. स्किन ड्राई और बेजान होना शुरू हो जाती है. ऐसे में स्किन को मॉइश्चराइज रखने के लिए लोग कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट्स और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये स्किन को डैमेज कर सकते हैं. दरअसल इन प्रोडक्ट्स में कई तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है. बता दें कि इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप घर पर बने मॉइश्चराइज का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर पर बनें ये मॉइश्चराइजर आपकी स्किन को मॉइश्चराइज (homemade body lotion for dry skin) रखने के साथ उनकी किसी तरह के डैमेज से भी बचाने में मदद करते हैं.

घर पर बनाएं होममेड बॉडी लोशन (Homemade Body Lotion for Dry Skin)

1. कोको बटर और रोज वॉटर

इस बॉडी लोशन को बनाने के लिए आप दो चम्मच कोको बटर में, दो चम्मच विटामिन ई, आधा कप वर्जिन ऑलिव ऑयल और चार चम्मच गुलाब जल चाहिए.

लोशन बनाने के लिए सबसे पहले एक बॉयलर का इस्तेमाल करें. एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसके ऊपर एक कांच का बाउल रखें. आपको इसी बाउल में लोशन को तैयार करना है. अब इस बाउल में ऑलिव ऑयल और कोको बटर को अच्छी तरह से मिलाकर मेल्ट कर लें, अब इसमें विटामिन ए ऑयल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें. अब इसमें रोज वॉटर को डालकर सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसको तब तक ब्लेंड करना है जब तक यह एक क्रीमी फॉम में न आ जाए. आपका होममेड बॉडी लोशन बनकर तैयार है. नहाने के बाद गीली बॉडी पर इसको लगाएं. 

ये भी पढ़ें: इस विटामिन की कमी आपको समय से पहले बना सकती है बूढ़ा, जानिए इसकी कमी से होने वाले नुकसान

2. एलोवेरा जेल और टी ट्री ऑयल

इस लोशन को बनाने के लिए आपको चाहिए एलोवेरा जेल, टी ट्री ऑयल, 1 चम्मच विटामिन ई ऑयल, 4 से 6 चम्मच आलमंड आयल, आधा कप बीजवैक्स.

इस लोशन को बनाने के लिए डबल बॉयलर टेक्नीक का इस्तेमाल करते हुए बीजवैक्स और अलमंड ऑयल को पिघलाना है. जब ये अच्छे से पिघल जाएं तो इन्हें ठंडा होने के लिए रख दें. जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मिक्सर में डालकर ग्राइंड कर लें. इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल, विटामिन ई ऑयल को डालकर अच्छे से ग्राइंड कर लें. अब इसमें टी ट्री आयल को डाल कर अच्छे से मिला लें. इसका क्रीमी टेक्सचर हो जाने पर बोतल में रखकर फ्रिज में स्टोर कर लें.

 

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)



Source link

x