Modal Divya Pahuja Murder Case Used BMW Recovered From Punjab Deadbody Still Missing – मॉडल दिव्या पाहुजा की लाश को ठिकाने लगाने वाली BMW पंजाब से बरामद; शव अब तक गायब
पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस (Modal Divya Pahua Murder Case) में पुलिस के हाथ बड़ा सुराग हाथ लगा है. पुलिस ने दिव्या के शव को ले जाने के लिए इस्तेमाल करने वाली बीएमडब्लू को पंजाब से बरामद कर लिया है. पूर्व मॉडल दिव्या की मंगलवार को गुड़गांव के एक होटल में हत्या कर दी गई थी, सीसीटीवी फुटेज में हत्यारे उसके शव को होटल से बाहर एक कार में घसीटते हुए दिखाई दिए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए पांच में से तीन आरोपियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाब रही. वहीं शव को ठिकाने लगाने में इस्तेमाल की गई बीएमडब्ल्यू भी बरामद कर ली, लेकिन दिव्या पाहुजा के शव का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है.
Table of Contents
यह भी पढ़ें
ये भी पढ़ें-दिव्या पाहूजा मर्डर : पूछताछ में आरोपी बोला, रिलेशनशिप में थे हम, कर रही थी ब्लैकमेल- सूत्र
दिव्या के शव को ले जाने वाली BMW बरामद
मंगलवार को गुरुग्राम के एक होटल के कमरे में 27 साल की पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा को पांच लोग एक होटल के कमरे में ले गए थे. पुलिस का कहना है कि दिव्या के सिर में गोली मारी गई, क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक को उसकी अश्लील तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल कर रही थी. होटल से बरामद सीसीटीवी फुटेज में मंगलवार रात 10.45 बजे दो लोग दिव्या के शव को कंबल में लपेटकर होटल के गलियारे में घसीटते हुए दिखाई दिए. बाद में उनमें से एक शख्स को वापस लौटते हुए देखा गया. पुलिस ने कहा कि शव को नीले रंग की बीएमडब्ल्यू में ले जाया गया और ठिकाने लगा दिया गया.
पंजाब के पटियाला बस स्टैंड पर मिली कार
पुलिस ने दिव्या पाहुजा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने शव वाली कार को होटल से करीब एक किलोमीटर दूर बलराज गिल उर्फ हेमराज (28) को सौंप दी थी. गुड़गांव पुलिस को बीएमडब्ल्यू कार गुरुवार शाम पंजाब के पटियाला में एक बस स्टैंड पर मिली, लेकिन दिव्या का शव उसमें नहीं था. पुलिस अब गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने पूर्व मॉडल के शव को कहां फेंका था.
गैंगस्टर की गर्लफ्रेंड थी दिव्या पाहुजा
बता दें कि मॉडल दिव्या पाहुजा 2016 में अपने बॉयफ्रेंड और गुरुग्राम के गैंगस्टर संदीप गडोली की फर्जी मुठभेड़ में कथित संलिप्तता के लिए जेल में थी. उसको पिछले साल जून में जमानत मिली थी. हालांकि फर्जी मुठभेड़ की खबर सामने आने के बाद कई पुलिस अधिकारियों पर गाज भी गिरी थी. कथित तौर पर गैंगस्टर के ठिकाने का खुलासा करने और “फर्जी मुठभेड़” को सुविधाजनक बनाने के लिए दिव्या पाहुजा और उसकी मां को भी हिरासत में लिया गया था. पिछले साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिव्या पाहुजा को जमानत दी थी.
ये भी पढ़ें-नक्सली या पुलिस : मां की गोद में दूध पी रही 6 महीने की मासूम को किसकी गोली ने मारा?