Mohan Babu Dispute with Younger Son Manchu Manoj know reason of Telugu Veteran Actor Family Feud
Mohan Babu-Manchu Manoj Family Feud: मोहन बाबू तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में तमाम शानदार फिल्में दी हैं और वे फैंस के दिलों पर राज करते हैं. फिलहाल मोहनबाबू अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल अभिनेता का उनके सबसे छोटे बेटे मांचू मनोज संग झगड़ा अब घर की दहलीज से बाहर आ गया है.
दरअसल ये सब तब शुरू हुआ जब मोहन बाबू ने मनोज और उनकी पत्नी मोनिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उन्होंने हैदराबाद के जलपल्ली में उनके घर पर जबरन कब्जा कर लिया है. वहीं इसके जवाब में, अभिनेता के बेटे मनोज ने अज्ञात लोगों पर उनके घर में घुसने और टकराव के दौरान घायल करने का आरोप लगाया. बाप-बेटे के इस झगड़े ने मांचू फैमिली के भीतर लंबे समय से चले आ रहे गहरे मुद्दों को अब दुनिया के सामने ला दिया है. चलिए जानते हैं आखिर मोहन बाबू का अपने बेटे संग किस बात को लेकर विवाद चल रहा है
मोहन बाबू के छोटे बेटे हैं मांचू मनोज
बता दें कि तेलुगु स्टार मोहन बाबू ने 500 से ज्यादा फिल्में की हैं और वह एक निर्माता भी हैं. उनके तीन बच्चे हैं – मांचू विष्णु, मांचू लक्ष्मी और मांचू मनोज. गौरतलब है कि मांचू विष्णु और मांचू लक्ष्मी उनकी पहली पत्नी विद्या देवी से हैं. वहीं मांचू मनोज विद्या देवी की छोटी बहन, निर्मला देवी से उनके बेटे हैं. दरअसल विद्या के निधन के बाद मोहन बाबू ने पत्नी की बहन निर्मला संग दूसरी शादी की थी.
क्या करते हैं मोहन बाबू के बच्चे?
मनोज (41) ने मार्च 2023 में भूमा मौनिका रेड्डी से शादी की थी. जिनसे उनकी देवसेना नाम की सात महीने की बेटी है. बता दें कि ये मनोज और मौनिका दोनों की दूसरी शादी है. मनोज और मौनिका फिलहाल हैदराबाद में अपने पिता के घर पर रह रहे हैं. वहीं विष्णु मांचू (43) की शादी विरानिका रेड्डी से हुई है और उनके चार बच्चे हैं. विष्णु 2023 में दुबई चले गए थे. वहीं लक्ष्मी मांचू (47) की शादी एंडी श्रीनिवासन से हुई और उनकी एक बेटी है. लक्ष्मी हाल ही में हैदराबाद से मुंबई शिफ्ट हुई हैं. मनोज, विष्णु और लक्ष्मी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेता और निर्माता हैं.
मोहन बाबू और मांचू मनोज में क्यों हो रहा विवाद?
मोहन बाबू और उनके सबसे छोटे बेटे मांचू मनोज दोनों ही एक दूसरे पर खूब आरोप लगा रहे हैं. इसने मोहन बाबू के परिवार के भीतर लंबे समय से चली आ रही दरार को अब जगजाहिर कर दिया है. तेलुगु फिल्म उद्योग की मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मनोज और विष्णु के बीच विवाद कई साल पहले शुरू हुआ था.
- रिपोर्ट्स की मानें तो फैमिली बिजनेस और संपत्तियों के बंटवारे को लेकर सारा झगड़ा हो रहा है.
- मोहन बाबू की संपत्ति में मोहन बाबू यूनिवर्सिटी और श्री विद्यानिकेतन एजुकेशनल ट्रस्ट जैसे कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट शामिल हैं.
- जहां विष्णु को इन इंस्टीट्यूट्स में महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं, वहीं मनोज को कथित तौर पर समान दर्जा नहीं दिया गया है, जो विवाद का एक प्रमुख मुद्दा रहा है.
- मोहन बाबू के व्यापारिक साम्राज्य में प्रोडक्शन कंपनी श्री लक्ष्मी प्रसन्ना पिक्चर्स और दो अन्य, 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और मांचू एंटरटेनमेंट में को-ओनरशिर शामिल है.
- विष्णु 24 फ्रेम्स फैक्ट्री के मालिक हैं, जबकि लक्ष्मी मांचू एंटरटेनमेंट की मालिक हैं. मनोज ने अपने पिता के समर्थन के बिना, 2019 में अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस, एमएम आर्ट्स लॉन्च किया था.
- इसके अलावा, मांचू परिवार ने कथित तौर पर मौनिका से मनोज की शादी को मंजूरी नहीं दी, जिससे संबंधों में और तनाव आ गया है. मनोज और मौनिका की शादी हैदराबाद में लक्ष्मी मांचू के घर में एक सादे समारोह में हुई,. जिसने पारिवारिक तनाव को उजागर कर दिया था.
फिलहाल, मोहन बाबू और मनोज दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. परिवार का विवाद अब पब्लिक में आ चुका है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है.