Molossia Country Three Dogs And Three Humans Only This Many People Live In This Entire Country
पूरी दुनिया में इस वक्त 225 देश हैं. कोई देश बहुत बड़ा है तो कोई बहुत छोटा. किसी देश में अरबों लोग रहते हैं तो कुछ देशों में महज़ कुछ हजार या लाख लोग रहते हैं. हालांकि, हम जिस देश की बात कर रहे हैं वहां इस वक्त मात्र तीन कुत्ते और तीन इंसान ही रहते हैं. चलिए इसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
कहां है ये देश
हम जिस देश की बात कर रहे हैं…वह वास्तव में एक देश तो नहीं है लेकिन आप इसे एक माइक्रोनेशन कह सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पास अपनी नौसेना, नौसेना अकादमी, डाक सेवा, बैंक, अंतरिक्ष कार्यक्रम, रेलमार्ग और ऑनलाइन रेडियो स्टेशन है. ये देश संयुक्त राज्य अमेरिका के नेवादा में स्थित है.
कितना बड़ा है ये देश
ये माइक्रोनेशन 11 एकड़ में बसा है. इसे दुनिया ग्रैंड रिपब्लिक ऑफ गोल्डस्टीन या फिर मोलोसिया गणराज्य कहती है. इसकी स्थापना 1977 में हुई थी. इस देश की आबादी की बात करें तो ये मात्र 38 है. हालांकि, मौजूदा समय में यहां सिर्फ तीन कुत्ते और तीन इंसान ही रहते हैं. मोलोसिया गणराज्य भले अपने आप को देश कहता हो, लेकिन इसे अभी तक संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त नहीं है.
इस देश के राष्ट्रपति का नाम है केविन वॉघ. इस देश में जब आप पहुंचेंगे तो वहां आपको राष्ट्रपति केविन वॉघ के नाम के नीचे जो पूरा शीर्षक लिखा मिलेगा वो है- हिज़ एक्सिलेंसी ग्रैंड एडमिरल कर्नल डॉक्टर केविन बॉघ, मोलोसिया के राष्ट्रपति और रईस, राष्ट्र के रक्षक और लोगों के संरक्षक. वहीं इस देश में घूमने वाले लोगों को एक चीज का बहुत ख़याल रखना पड़ता है. दरअसल, इस देश में कैटफिश और प्याज बिल्कुल बैन है. यानी आप यहां ये दो चीजें ले कर नहीं जा सकते. अगर आपने ऐसा किया तो आपको जेल में डाल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: कौन थे कुवैत के शासक शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा, जिनका निधन हो गया, अब ये होंगे नये शासक