monalisa pawan singh romantic bhojpuri song Sadiya pahire ke got 20 million views watch video
Monalisa-Pawan Singh Viral Video: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने कई टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. लेकिन एक दौर ऐसा था जब पवन सिंह और एक्ट्रेस मोनालिसा ने लगातार एक साथ कई फिल्मों में साथ नजर आए. उस दौर में लोगों को पवन-मोनालिसा की जोड़ी खूब पसंद आती थी और उनकी केमिस्ट्री दिल जीत लेती थी.
साल 2015 में मोनालिसा और पवन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसमें पवन सिंह मोनालिसा के लिए साड़ी लेकर आते हैं लेकिन एक्ट्रेस को साड़ी पहननी ही नहीं आती. जिसके बाद वे पवन सिंह से बार-बार उन्हें साड़ी पहनाने के लिए कहती हैं. वहीं पवन उन्हें साड़ी पहनाने के लिए तैयार नहीं होते.
पवन सिंह ने अपने हाथों से पहनाई थी मोनालिसा को साड़ी
वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा साड़ी लेकर पवन सिंह के आगे-पीछे घूमती हैं और उनसे मिन्नतें करती हैं कि वे उन्हें साड़ी पहना दें. लेकिन पवन सिंह खूब नखरे दिखाते हैं. हालांकि बाद में सुपरस्टार मोनालिसा को अपने हाथों से मोनालिसा को साड़ी पहनाते हैं.
म्यूजिक वीडियो को मिले थे 20 मिलियन व्यूज
पवन सिंह और मोनालिसा का ये वीडियो उनकी फिल्म ‘सईया के साथ मड़ईया में’ के गाने ‘सड़िया पहिरे के’ का है. भोजपुरी के टॉप स्टार्स का ये गाना और गाने में पवन- मोनालिसा का रोमांस लोगों के दिलों पर छा गया था. इस गाने को 2015 में वेव म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था और इसे अब तक 20 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
इन फिल्मों में साथ दिखे पवन-मोनालिसा
मोनालिसा और पवन सिंह ने एक साथ कई फिल्में की हैं. उनकी फिल्में आते ही छा जाती थीं. ‘सईया के साथ मड़ईया में’ के अलावा ‘जिद्दी आशिक’, ‘देवरा बड़ा सतावेला’, ‘बनारसवाली’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘तू जान हऊ हमार’, ‘गुंडाराज’, ‘जंग’ और ‘दरार’ जैसी कई फिल्में हैं जिसमें पवन सिंह और मोनालिसा साथ में नजर आए.
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा ‘ के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में