Money Plant of Farmers : किसानों के लिए पैसों का खजाना है यह पौधा, कम समय में दिला देगा अच्छा मुनाफा 


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Money Plant of Farmers : आज हम ऐसे ही एक किसान की बात करेंगे जो अब कुछ नया करने की चाहत लिए शहर में स्ट्रॉबेरी लगाए हैं. यह अब तक जहानाबाद जिले में एक तरह का दुर्लभ पौधा है. इसकी खेती यहां न के बराबर की जाती है…और पढ़ें

X

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी की खेती की तस्वीर

Money Plant of Farmers : जहानाबाद के किसानों की सोच धीरे-धीरे बदलती जा रही है. यहां के किसान अब कुछ अलग करने की चाहत लिए नई नई फसल उगा रहे हैं, ताकि उनकी आमदनी में वृद्धि हो. आज हम ऐसे ही एक किसान की बात करेंगे जो अब कुछ नया करने की चाहत लिए शहर में स्ट्रॉबेरी लगाए हैं. यह अब तक जहानाबाद जिले में एक तरह का दुर्लभ पौधा है. इसकी खेती यहां न के बराबर की जाती है. अब ऐसे में यह किसान इस तरह के पौधे को उगा अन्य किसानों के लिए कमाई का रास्ता दिखाने का काम कर रहे हैं.

यह किसान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड के रहने वाले नरेंद्र कुमार हैं, जो पहली बार जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती की है. उन्होंने 1000 पौधे लगाए हैं. वैसे किसान नरेंद्र कुमार उन्नत खेती करते आ रहे हैं. इसके अलावा वह नेट हाउस में कई तरह की सब्जियां उगाते हैं. इस बार वह स्ट्रॉबेरी लगाकर उन्होंने नया और कुछ अलग करने का प्रयास किया है. शिमला मिर्च की खेती वह पिछले 2 साल से कर रहे हैं और उनको अच्छी कमाई भी हो रही है. वहीं, उसी नेट हाउस में ही स्ट्रॉबेरी की खेती भी कर रखे हैं. अच्छे किसान होने की वजह से उन्हें विभागीय मदद भी मिलती रहती है.

क्या कहते हैं किसान नरेंद्र कुमार 
लोकल 18 से नरेंद्र कुमार ने बताया कि स्ट्रॉबेरी जहानाबाद जिला में हम पहले ऐसे किसान हैं, जो इसकी खेती कर रहे हैं. इक्का दुक्का किसान करते हैं, लेकिन बहुत ही छोटे पैमाने पर करते हैं. वहीं, हमने 1000 पौधे लगाए हैं. यह काफी अच्छा फसल है. कम समय में जो किसान बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं, वह इस फसल की खेती से बेहतर मुनाफा ले सकते हैं. यह हाई डिमान्ड वाला फसल है. इसकी कीमत हमेशा ही बाजार में अच्छी मिल जाती है. कई चीजों में इसका उपयोग किया जाता है. इस कारण से यह काफी अच्छा फसल है, अगर इसे कमाई के लिहाज से देखा जाए तो.

क्या कुछ खर्च है और कितनी होगी आमदनी
वे कहते हैं कि आम तौर पर स्ट्रॉबेरी एक तरह का विंटर वाली फसल है. इसे आप अक्टूबर नवंबर में खेतों में लगा सकते हैं. वहीं, 4 महीने के बाद आप इसकी तुड़ाई कर सकते हैं. ऐसे में आप इसे फरवरी मार्च में तुड़ाई कर सकते हैं. एक पौधा से आप 500 से 600 ग्राम तक स्ट्रॉबेरी फल प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए थोड़ी बलुआई मिट्टी की आवश्यकता होती है. उस मिट्टी में फल बेहतर आता है. अगर बात करें आमदनी की एक एकड़ से आप कम से कम 6 लाख रुपए तक की कमी कर सकते हैं. वहीं, खर्च 2 लाख रुपए से ढाई लाख रुपए तक हो सकती है. काफी डिमांड वाली ये फसल है. इसकी कीमत हमेशा किसानों को अच्छी मिल जाती है.

homeagriculture

किसानों के लिए पैसों का खजाना है यह पौधा, कम समय में दिला देगा अच्छा मुनाफा 



Source link

x