Monsoon gained momentum, roads got blocked in Jaipur, coaching area in Sikar got submerged, alert of heavy rain in these districts for next three-four days


जयपुर. राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है. सुस्त पड़े मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. इसका असर गुरुवार को देखने को मिला. जयपुर ओर सीकर सहित कई जिलों में दिनभर कहीं रिमझिम तो कहीं तेज बारिश हुई, जिससे तापमान में करीब 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई.

बारिश के चलते राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन भी कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे जाम के हालात पैदा हो गए और लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जयपुर में सबसे ज्यादा हुई बारिश
बुधवार देर शाम जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में तेज बारिश हुई थी. बीते 24 घंटों में जयपुर में सबसे ज्यादा 98 एमएम बारिश हुई वहीं अलवर के बहरोड़ में 80 एमएम से ज्यादा पानी बरसा.

सीकर में गुरुवार सुबह आठ बजे तक 49 एमएम और शाम पांच बजे तक 53 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. अलवर में सुबह आठ बजे तक 73 एमएम और शाम पांच बजे तक 30 एमएम बारिश दर्ज की गई.

कहां कितना रहा तापमान
राजस्थान में कुछ जिलों का तापमान अभी भी 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है. इन इलाकों में उमस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सबसे अधिक तापमान बीकानेर में 41.3 डिग्री दर्ज किया गया.

इसके अलावा जैसलमेर में 41 डिग्री, गंगानगर में 40.5, बाड़मेर में 38.6, अजमेर में 32.8, कोटा में 31.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. जिससे मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर-चूरू से होकर गुजर रही है. इस तंत्र के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में आगामी दो-तीन दिन मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है.

जयपुर, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा संभाग के अनेक स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश व कहीं- कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा जोधपुर संभाग के पूर्वी भागों में भी कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश व सीमावर्ती क्षेत्रों में मौसम मुख्यतया शुष्क रहेगा.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert



Source link

x