Monsoon has knocked in Pali alert of strong wind along with rain has been issued in these districts,
पाली. राजस्थान के अधिकांश जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. पाली शहर में भी मानसून के दस्तक के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए है. पाली एवं आस-पास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है. पाली में गुरूवार को दोपहर 12 बजे तक 34 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. जिले के नाना, चामुंडेरी में बरसात हुई है. बारिश के चलते इस इलाके के लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.
लोगों को गर्मी से मिली राहत
पाली के अलावा बाली, देसू, मारवाड जंक्शन, सोजत, रायपुर, जैतारण, रोहट, सुमेरपुर व रानी में बारिश होने के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली और परिवार के साथ पिकनिक स्थलों पर घूमते नजर आए. लोग बारिश का लंबे अर्से से इंतजार कर रहे थे. पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के साथ बूंदा-बांदी से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.
5 किमी की रफ्तार से चल रही है हवा
मौसम विभाग के अनुसार पाली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में आर्द्रता 65 दर्ज की गई और 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.
यहां के लिए अलर्ट हुआ जारी
मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और आस-पास क्षेत्र को लेकर यलो अलर्ट जारी कर रखा है. इन क्षेत्रों में कही-कहीं मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बरसात होने की चेतावनी जारी की है. वहीं 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है.
तहसील बरसात कुल बरसात
पाली 6MM 12MM
बाली 2MM 10MM
देसूरी 54MM 54MM
मारवाड़ 38MM 40MM
सोजत 23MM 46MM
रायपुर 10MM 71MM
जैतारण 5MM 22MM
रोहट – 02MM 00MM
सुमेरपुर 23MM 38MM
रानी 42MM 42MM
Tags: Latest weather news, Local18, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 10:00 IST