Monsoon Update | Monsoon Update: 7 दिन की देरी से केरल पहुंचा मॉनसून, मौसम की प्रगति पर नजर रख रहा विभाग


Monsoon Update In Kerala: भारतीय उपमहाद्वीप में बारिश लाने वाले दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगमन की सामान्य तारीख से सात दिन बाद केरल पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिक इसके केरल पहुंचने के बाद गुरुवार (8 जून) से उसकी प्रगति की निगरानी कर रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी.

आईएमडी क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुंबई प्रमुख एस.जी. कांबले ने कहा कि महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून और मुंबई में 11 जून है. उन्होंने कहा, “मानसून की प्रगति पर नजर रखी जा रही है. हम अगले दो-तीन दिनों में महाराष्ट्र में इसकी शुरुआत के बारे में बात कर सकेंगे.”

‘चक्रवात बिपारजॉय कर रहा प्रभावित’

उन्होंने कहा, “मुंबई में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 11 जून है. महाराष्ट्र में मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख 10 जून है, जब यह दक्षिणी कोंकण में प्रवेश करता है.” मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि चक्रवात ‘बिपारजॉय’ मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है और केरल में इसकी शुरुआत हल्की होगी. केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत की सामान्य तारीख एक जून है.

48 घंटों में गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलेगा बिपारजॉय 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक चक्रवात बिपारजॉय अगले 48 घंटों (10 जून) तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर भारत की ओर बढ़ेगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बने रहने की आशंका है. 

भारत मौसम विभाग ने गुरुवार ( 8 जून ) को ट्वीट करके कहा, “चक्रवाती तूफान बिपारजॉय पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर 8 जून को 8:30 IST पर केंद्रित है, अक्षांश 14.0N के पास और 66.0E लंबा, गोवा से लगभग 850 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, मुंबई से 900 किमी दक्षिण-पश्चिम में, पोरबंदर से 930 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में और 1220 किमी दक्षिण में कराची की और तीव्र होगा. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान और तेज होगा.”

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान के पिता का दावा, ‘बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की झूठी शिकायत दर्ज कराई’



Source link

x