Monsoon Weather Report: मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, मुंबई से लेकर पुणे तक हाहाकार, लैंडस्लाइड ने बढ़ाई दहशत – maharashtra mumbai pune monsoon weather report 11 flights cancel due to heavy rain landslide in lavasa
मुंबई/पुणे. देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश का दौर नहीं देखा गया है. वहीं, पश्चिम क्षेत्र के कई राज्यों में इंद्र देवता के सब्र का बांध लगता है टूट गया है. गुजरात से लेकर महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा, गुजरात जैसे प्रदेशों में लगातार जोरदार बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश ने आमलोगों का जीना मुहाल कर रखा है. रिहायशी कॉलोनियां, रेलवे ट्रैक, एयरपोर्ट, सड़क हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है. मुंबई के कई इलाकों में भीषण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. दूसरी तरफ, पुणे में भी तेज से बहुत तेज बारिश ने बुरा हाल कर रखा है. सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि उसमें वाहन तक डूब गए. वहीं, लवासा में लैंडस्लाइड से लोगों के बीच दहशत का आलम है.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 22:52 IST