Monthly Vrat Tyohar List December 2023, Pradosh Vrat, Ekadashi, Amavasya Date – Monthly Vrat List: दिसंबर के महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट 



8oqlo6 maha shivratri Monthly Vrat Tyohar List December 2023, Pradosh Vrat, Ekadashi, Amavasya Date - Monthly Vrat List: दिसंबर के महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखिए पूरी लिस्ट 

इस साल 5 दिसंबर, रविवार के दिन कालभैरव जयंती मनाई जा रही है. मान्यतानुसार इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा-अर्चना की जाती है. पंचांग के अनुसार, 5 दिसंबर के दिन ही मासिक जन्माष्टमी भी मनाई जाएगी. 

उत्पन्ना एकादशी 

भगवान विष्णु की एकादशी के दिन विशेष पूजा की जाती है. इस बार 8 दिसंबर, बुधवार के दिन उत्पन्ना एकादशी मनाई जाएगी. उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है. 

प्रदोष व्रत 

दिसंबर महीने का पहला प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) 10 दिसंबर, शुक्रवार के दिन रखा जा रहा है. इस व्रत में भगवान शिव की पूजा की जाती है. 

मासिक शिवरात्रि 

हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि पड़ती है. इस साल दिसंबर में 11 दिसंबर, शनिवार के दिन मासिक शिवरात्रि मनाई जाएगी. 

मार्गशीर्ष अमावस्या 

मार्गशीर्ष महीने की अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहते हैं. आने वाले 12 दिसंबर, रविवार के दिन मार्गशीर्ष अमावस्या मनाई जाएगी और पूजा, दान व स्नान किया जाएगी. 

धनु संक्रांति और विनायक चतुर्थी

धनु संक्रांति 16 दिसंबर, गुरुवार के दिन है. धनु संक्रांति में सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. इसी दिन से खरमास भी शुरू हो रहे हैं. इस दिन विनायक चतुर्थी भी मनाई जाएगी. 

विवाह पंचमी 

विवाह पंचमी (Vivah Panchami) की विशेष धार्मिक मान्यता है. मान्यतानुसार इसी दिन श्रीराम और माता सीता परिणय सूत्र में बंध गए थे. 17 दिसंबर, शुक्रवार के दिन विवाह पंचमी मनाई जा रही है. 

स्कन्द षष्ठी 

इस साल 18 दिसंबर, शनिवार के दिन स्कन्द षष्ठी, सुब्रहमन्य षष्ठी और चम्पा षष्ठी है. 

मासिक दुर्गाष्टमी 

हर माह मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है. 20 दिसबंर, सोमवार के दिन इस साल मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जा रही है. इस दिन जगत जननी मां दुर्गा की पूजा की जाती है. 

गीता जयंती और मोक्षदा एकादशी 

मार्गशीर्ष महीने में 22 दिसंबर, बुधवार के दिन मोक्षदा एकादशी (Mokshada Ekadashi) और गीता जयंती मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को ही भगवान श्रीकृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. 

मत्स्य द्वादशी और मासिक कार्तिगाई 

इस बार 23 दिसंबर, गुरुवार के दिन मत्स्य एकादशी पड़ रही है. इसके अगले दिन, 24 दिसंबर, शुक्रवार को मासिक कार्तिगाई है. 

प्रदोष व्रत 

दिसंबर माह का दूसरा प्रदोष व्रत 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. प्रदोष व्रत की शाम प्रदोष काल में भगवान शिव का पूजन करना बेहद शुभ होता है. 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा 

मार्गशीर्ष माह की पूर्णिमा 26 दिसंबर, रविवार के दिन है. इसके अगले दिन पौष महीने की शुरूआत हो रही हैय

मंडर पूजा और अखुरथ संकष्टी चतुर्थी 

इस साल 27, दिसंबर सोमवार के दिन मंडला पूजा की जाएगी. इसके बाद 30 दिसंबर, गुरुवार के दिन अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पड़ रही है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

x