Most Expensive Movie Ticket Prices Around The World Watch Here Viral List
[ad_1]

भारत नहीं, इस देश में सबसे महंगा है फिल्मों का टिकट
Country List With Costliest Movie Ticket: मूवी देखना हो तो टिकट खरीदना यानी कि जेब ढीली करना बहुत जरूरी है. हर देश में मूवी टिकट के लिए अलग अलग रेट्स हैं. किस देश में टिकट कितना महंगा है, ये बताती हुई एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें इन टिकटों के रेट बताए गए हैं. अब टिकट चाहें जितना भी महंगा हो फैन्स तो फैन ही होते हैं, जो मूवी देखने पहुंच ही जाती हैं, लेकिन ये लिस्ट आपको हैरान कर देगी, क्योंकि कुछ देश ऐसे हैं, जहां की मूवी टिकट भारतीय करेंसी में हजार रुपए से भी ज्यादा की होगी. आपको बताते हैं कौन से नंबर है कौन सा देश.
यह भी पढ़ें
सबसे महंगा, सबसे सस्ता
द वर्ल्ड रैंकिंग ने ट्विटर पर उन देशों की लिस्ट जारी की है, जहां के टिकट खासे महंगे है. इसमें सबसे ज्यादा महंगा टिकट बहरीन (Bahrain) का है, जिसकी कीमत $17.48 है. इसके बाद दूसरे नंबर है दुनिया के अधिकांश लोगों की फेवरेट कंट्री स्विट्जरलैंड (Switzerland). जहां टिकट $16.80 का है. तीसरे नंबर पर है नॉर्वे (Norway) $15.79, फिर स्वीडन (Sweden) $15.22, फिर ऑस्ट्रेलिया (Australia) $12.95. इसके अलावा 25 और देश इस लिस्ट में शामिल हैं. जिसमें सबसे कम टिकट शुल्क वेनेजुएला (Venezuel) में है, जो $7.80 है. दिलचस्प बात ये है कि इतने सारे देशों की लंबी सूची में भी भारत का नाम नहीं है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
Most Expensive Movie Ticket Prices Around the World:
???????? Bahrain: $17.48
???????? Switzerland: $16.80
???????? Norway: $15.79
???????? Sweden: $15.22
???????? Australia: $12.95
???????? Finland: $12.80
???????? Japan: $12.77
???????? Denmark: $11.35
???????? United Arab Emirates: $11.27
???????? Austria: $10.90
???????? United Kingdom:…
— The World Ranking (@worldranking_) November 5, 2023
सब कुछ महंगा है (Most Expensive Movie Ticket Prices)
इस लिस्ट को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इसके सही होने पर भी सवाल उठाए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये सुनी सुनाई बातों पर बेस्ड लिस्ट है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘यूनाइटेड अरब एमिरात्स में सब कुछ महंगा है.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘स्विस हर मामले में महंगा है.’ कुछ यूजर्स ने सही प्राइस भी बताने की कोशिश की है. कुछ यूजर्स का ध्यान लिस्ट में मौजूद फ्लैग खिंच लिया. फिनलैंड का फ्लैग गलत होने पर बहुत से यूजर्स ने कमेंट किया है.
[ad_2]
Source link