Most people convert to this religion By 2050 the number of people following Islam will be more


दुनियाभर में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. हां, ये जरूर है कि कई देश में किसी खास धर्म के लोग अधिक संख्या में रखते हैं. जैसे पाकिस्तान समेत कई अन्य इस्लामिक देशों में मुस्लिम समुदाय के लोगों की संख्या 99 फीसदी से अधिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में इस समय किस धर्म में लोग सबसे अधिक कन्वर्ट हो रहे हैं. 

किस धर्म में लोग हो रहे हैं कन्वर्ट ?

दुनियाभर में लोग किस धर्म में सबसे अधिक कन्वर्ट हो रहे हैं, ये कहना मुश्किल है. लेकिन जिस तरीके से इस समय इस्लाम धर्म अपनाने वालों की संख्या बढ़ रही है, उससे ये कहा जा सकता है कि इस्लाम में लोग कन्वर्ट हो रहे हैं. जैसे एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में हर साल करीब 6,000 लोग इस्लाम धर्म को अपना लेते हैं. वहीं ब्रिटेन में मुस्लिम धर्म अपनाने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. द हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक अनुमान है कि हर साल लगभग 20,000 अमेरिकी दूसरे धर्मों से इस्लाम में कन्वर्ट होते हैं. प्यू रिसर्च के अनुसार अन्य धर्मों के विपरीत अमेरिका में इस्लाम अपनाने वालों की संख्या इस धर्म को छोड़ने वाले अमेरिकी मुसलमानों की संख्या के लगभग बराबर है.

तेजी से बढ़ रही है मुसलमानों की आबादी

प्यू रिसर्च सेंटर की तरफ से धर्म को लेकर जारी आंकड़ें चौंकाने वाले हैं. प्यू के डेटा के मुताबिक मुसलमानों की आबादी गैर मुसलमानों के मुकाबले दोगुली रफ्तार से बढ़ेगी. मुस्लिम आबादी साल 2030 तक 1. 5 प्रतिशत के ग्रोथ रेट के साथ बढ़ेगी. हालांकि अगले दो दशकों में मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर पिछली दो दशकों की तुलना में धीमी गति से बढ़ेगी. 1990 से 2010 तक, वैश्विक मुस्लिम आबादी 2.2% की औसत वार्षिक दर से बढ़ी, जबकि 2010 से 2030 की अवधि के लिए अनुमानित दर 1.5% रहेगी.

2050 तक इस्लाम मानने वालों की संख्या होगी ज्यादा 

प्यू रिसर्च सेंटर के “द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रीजन्स” अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि साल 2050 तक इस्लाम दुनिया का सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला धर्म होगा. हालांकि प्यू के डाटा में दुनिया का एक ऐसा क्षेत्र भी है, जहां लगभग 9 प्रतिशत मुसलामानों की आबादी कम होगी. बता दें कि जिस रिजन में मुसलमानों की आबादी कम होगी वो एशिया पेसेफिक रिजन है. यहां साल 2010 में मुसलमानों की आबादी 61.7 प्रतिशत थी जो साल 2050 तक गिरकर 52.8 होने का अनुमान है. वहीं यूरोप में भी मुसलमानों की आबादी साल 2050 में गिरेगी. इसके अलावा साल 2050 में मुस्लिम आबादी 2.7 रहने का अनुमान है, जो कि साल 2010 में 2.7 था.

ये भी पढ़ें:भारत के इस राज्य में होती है सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना, अब तक इतने लोगों ने गंवाई जान



Source link

x