Most Wins as Captain in Asia Cup History MS Dhoni Rohit Sharma | Rohit Sharma MS Dhoni से दो कदम पीछे, खिताब जीता तो तोड़ देंगे कीर्तिमान
Asia Cup 2023 Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम के महानतम कप्तानों की जब भी बात की जाएगी तो उसमें भारत के लिए तीन आईसीसी खिताब जीतने वाले एमएस धोनी का नाम जरूर लिया जाएगा। एमएस धोनी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन आईपीएल खेल रहे हैं। उनके बाद विराट कोहली कप्तान रहे और अब कमान रोहित शर्मा के हाथ में है। रोहित शर्मा की एक खास बात जानकार आप शायद चौंक जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि अगर इस साल के बचे हुए दो और मैच रोहित शर्मा जीत जाते हैं तो एमएस धोनी का कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे।
एमएस धोनी ने एशिया कप में जीते हैं सबसे ज्यादा नौ मैच
दरअसल एमएस धोनी ने वनडे फॉर्मेट पर खेले गए एशिया कप में कुल नौ मैच जीते हैं। वहीं रोहित शर्मा अब तक आठ मैच जीत चुके हैं। खास बात ये है कि एशिया कप में रोहित शर्मा अभी तक एक भी मैच हारे नहीं हैं। साल 2018 में जब वनडे फॉर्मेट पर एशिया कप खेला गया था, तब रोहित शर्मा को कप्तान बनाकर भेजा गया था। उन्होंने पांच लगातार मैच जीते और एशिया कप के खिताब पर भी कब्जा कर लिया। इसके बाद इस साल वे अब तक चार मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच पाकिस्तान से था, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और बराबरी पर छूटा। इसके बाद टीम इंडिया नेपाल को हराया। सुपर 4 के पहले ही मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया और इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेला गया मैच भी जीत लिया। अब इस साल दो मैच और बाकी हैं। 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच होगा, इसके बाद 17 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। अगर ये दोनों मैच भी भारतीय टीम जीत जाती है तो धोनी का कीर्तिमान टूट जाएगा।
एमएस धोनी और अजहरुद्दीन जीत चुके हैं दो एशिया कप के खिताब
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दो ही कप्तान ऐसे रहे हैं, जिन्होंने एशिया कप का खिताब दो बार जीता है। साल 1990 और 1995 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारतीय टीम ने खिताब पर कब्जा किया था। इसके बाद एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2010 में वनडे और 2016 में टी20 फॉर्मेट पर खेले गए इस टूर्नामेंट में बाजी मारी थी। यानी रोहित शर्मा इस मामले में भी इन दोनों दिग्गजों की बराबरी कर सकते हैं। साल 2018 में रोहित जीत ही चुके हैं और इस बार भी टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। देखना होगा कि बाकी बचे हुए दो मैचों में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
ICC Rankings में भारी फेरबदल, बाबर आजम की कुर्सी पर खतरा, कौन बना नंबर 1
2 मैचों में 9 विकेट लेकर Kuldeep Yadav ने ICC Rankings में मचाया गदर