Mother’s Day पर मां का दिन बनाना है तो गिफ्ट कर दें ये 5 चीज़, कम खर्च में बन जाएगा काम
Mother’s Day हर साल मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार मदर्स डे 12 मई यानी कि आज मनाया जा रहा है. वैसे तो हम सब की मां स्पेशल होती हैं, मगर कई बार हम उन्हें ये बात नहीं कह पाते. तो इस खास दिन अपने मम्मी को खुद बताएं कि वह हमारे लिए कितनी ज़रूरी हैं. आज के दिन आप अपनी मां को कुछ अच्छा सा गिफ्ट देकर बता सकते हैं कि वह आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखती हैं. मदर्स डे के मौके पर मम्मी को कोई अच्छा सा गिफ्ट तो देना बनता है, और आज के समय को देखते हैं मम्मी को कुछ टेक सेवी गिफ्ट दे दिया जाए. आइए जानते हैं कुछ खास ऑप्शन के बारे में.
Saregama Carvaan Mini: इस म्यूजिक प्लेयर स्पीकर की कीमत 2190 रुपये है. यह 351 प्री-लोडेड सदाबहार हिंदी गानों के साथ आता है, जो संगीत प्रेमियों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है. इसमें बेहतरीन कलेक्शन है. इसमें यूएसबी और ब्लूटूथ मोड की सुविधा भी मिलती है, जिससे आप अपना खुद का म्यूज़िक कलेक्शन आसानी से चला सकते हैं.
Samsung Galaxy M15 5G: अगर आप मां को गिफ्ट के तौर पर कोई अच्छा सा बजट फोन देना चाहते हैं तो आपके लिए सैमसंग गैलेक्सी M15 सही साबित हो सकता है. इस फोन को मौजूदा समय में अमेज़न से 11,299 रुपये में खरीदा जा सकता है.
इसमें 6.5 इंच का फुल-HD+ (1,080×2,340 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और एक विज़न बूस्टर मिलता है. ये फोन डुअल सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है, और ये एंड्रॉयड 13 पर काम करता है.
BoAt Nirvana Ion TWS Earbuds: boAt का ये TWS ईयरबड्स 1599 रुपये में उपलब्ध है। यह 120 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर करता है, जिसमें प्रति चार्ज 24 घंटे का प्लेबैक होता है. ये ईयरबड क्लियर वॉयस कॉल के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जिनमें ENx टेक्नोलॉजी के साथ 4 माइक मिलते हैं.
Fire-Boltt Visionary smartwatch: फायर-बोल्ट विज़नरी स्मार्टवॉच की कीमत 1599 रुपये है. इसमें प्रीमियम 368×448 पिक्सेल रेज़ोलूशन वाला 1.78-इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और 700 NITS की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
Mi Portable Bluetooth Speaker (16W): शाओमी के इस स्पीकर को ग्राहक अभी कंपनी की साइट से 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये 16W आउटपुट वाला स्पीकर है. इसमें ग्राहकों को वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट और 13 घंटे तक की बैटरी मिलती है.
Tags: Mothers Day Special, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 08:14 IST