Motivational Story: मां ने गिरवी रखा मंगलसूत्र, पिता ने की मजदूरी, बेटियां बन गईं पुलिस कांस्टेबल



motivational story of jadhav sister Motivational Story: मां ने गिरवी रखा मंगलसूत्र, पिता ने की मजदूरी, बेटियां बन गईं पुलिस कांस्टेबल

नई दिल्ली (Motivational Story). आज के समय में बेटा-बेटी में कोई भेदभाव नहीं किया जाता है. माता-पिता सभी को समान अवसर देने की पूरी कोशिश करते हैं. महाराष्ट्र के एक किसान, मारुति जाधव ने भी कुछ ऐसा ही किया. वह खुद अनपढ़ हैं, अभावों में जीवनयापन किया लेकिन बच्चों का भविष्य बनाने में कोई कसर नहीं रखी.

मारुति जाधव महाराष्ट्र के बीड जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने किसानी और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण किया. उन्होंने अपनी गरीबी को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के आड़े नहीं आने दिया. आखिरकार गन्ना मजदूर मारुति जाधव की मेहनत रंग लाई और उनकी बेटियां महाराष्ट्र पुलिस में कांस्टेबल बन गईं (Maharashtra Police Bharti).

पत्नी ने गिरवी रखा मंगलसूत्र
मारुति जाधव ने गन्ना मजदूर के तौर पर काम शुरू किया था. परिवार बड़ा होने की वजह से आमदनी कम पड़ जाती थी. फिर वह गन्ना काटने का काम भी करने लगे. उनकी पत्नी ने बेटियों को पढ़ाने के लिए अपना मंगलसूत्र तक गिरवी रख दिया था. कोरोना काल के दौरान जाधव की बड़ी बेटी सोनाली का पुलिस भर्ती में चयन हो गया था (Inspirational Story).

छोटी बहनों के लिए बनी मिसाल
सोनाली की मेहनत उनकी छोटी बहनों के लिए मिसाल बन गई. उनकी देखा-देखी उनकी दो छोटी बहनें, शक्ति और लक्ष्मी भी पुलिस सेवा में शामिल हो गईं (Police Service). गांव में पहली बार ऐसा हुआ था कि एक ही परिवार की तीन बेटियों ने पुलिस सर्विस जॉइन की थी. जब तीनों बहनें वर्दी में घर आईं तो उनके परिजनों के साथ ही पूरा गांव उनकी सफलता से गदगद हो गया था (Jadhav Sister).

पंचायत में हूईं सम्मानित
महाराष्ट्र के परली गांव की इन बेटियों को पंचायत में सम्मानित किया गया था. मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में बहनों ने बताया कि सोनाली के चयन से शक्ति और लक्ष्मी का आत्मविश्वास बढ़ गया था. उन्हें यकीन हो गया था कि अब वह भी पुलिस में भर्ती हो सकती हैं (Govt Jobs). अब तीनों बहनें गांव की हर लड़की के लिए मिसाल बन गई हैं.

ये भी पढ़ें:
पति की मौत के बाद बदली जिंदगी, पूरी की आखिरी इच्छा, बन गईं सरकारी अफसर
मां को लेकर ऑफिस पहुंचीं IAS अफसर, वायरल हुई फोटो, लोगों ने की तारीफ

Tags: Inspiring story, Motivational Story, Success Story



Source link

x