MP के सतपुड़ा भवन में लगी आग बेकाबू, सीएम चौहान ने पीएम मोदी से मांगी मदद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भेजे हेलिकॉप्टर्स


भोपाल. मध्‍यप्रदेश की राजधानी में सचिवालय के सामने सरकारी सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे लगी आग भीषण होकर छठी मंजिल तक जा पहुंची है. सोमवार रात तक भोपाल और आसपास से बुलाई गईं दमकलें जब आग पर काबू नहीं पा सकीं तो मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी देते हुए मदद की मांग की है. ऐसा बताया जा रहा है कि रात में ही एयरफोर्स के हेलिकाप्‍टरों की मदद से आग पर काबू पाया जा सकेगा. गनीमत रही कि समय रहते भवन खाली करा लिया गया और इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ है.

घटना के बारे में ऐसी आशंका जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और एसी के कंप्रेसर में ब्‍लास्‍ट के बाद फैली. मुख्‍यमंत्री ने इस घटना की जांच के लिए 4 सदस्‍यीय कमेटी बनाई है. जानकारी के अनुसार सतपुड़ा भवन में करीब 30-35 एसी कंप्रेसर में ब्‍लास्‍ट हुए और आग लगातार फैलती चली गई. इस भवन में सरकारी के कई विभागों के दफ्तर, संचालनालय और कार्यालय हैं. इनमें रखी गईं फाइले, पुराने दस्‍तावेज, रिकॉर्ड आदि जलकर राख हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सेना, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, भेल, मंडीदीप और रायसेन से दमकल और दमकल कर्मियों को बुलाया गया था.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Madhya Pradesh government, Madhya pradesh latest news, भोपाल, मध्‍य प्रदेश





Source link

x