MP में दमका सफेद सोना, पर 500 रुपये कम मिले दाम, गेहूं, मक्का, सोयाबीन के भी घटे रेट, जानें सब


खरगोन. मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कपास मंडी खरगोन में नीलामी के चौथे दिन भी सफेद सोना खूब चमका. गुरुवार को खरगोन सहित बड़वानी, खंडवा, धार जिले के किसान भी अपनी कपास उपज लेकर मंडी पहुंचे. सुबह से शाम तक मंडी में 6 हजार क्विंटल से ज्यादा कपास की आवक रही. हालांकि, बुधवार के मुकाबले भाव में थोड़ी कमी जरूर रही. इसी के साथ गेहूं, मक्का और सोयाबीन आवक भी अच्छी रही.

आनंद नगर स्थित कपास मंडी से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को मंडी में 15 बैलगाड़ी और 490 वाहनों से किसान अपनी उपज लेकर पहुंचे. अच्छी क्वालिटी का कपास 7220 रुपये क्विंटल तक बिका, जो मंगलवार की तुलना में करीब 500 रुपये कम रहा. न्यूनतम भाव 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि कपास का औसत भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल रहा. कुल 6000 क्विंटल कपास की आवक मंडी में हुई.

गेहूं के भाव में भी रही कमी
बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी में गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 रुपये और अधिकतम 2740 रुपये प्रति क्विंटल रही, औसत भाव 2640 रुपये किसानों को प्राप्त हुआ. कुल 1800 क्विंटल गेहूं मंडी में आया.

मक्का और सोयाबीन की आवक
मक्का का न्यूनतम भाव 1575 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि अधिकतम 2451 रुपये दर्ज किया गया. औसत भाव 1630 रुपये क्विंटल किसानों को प्राप्त हुआ. कुल आवक 8000 क्विंटल रही. सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम 3800 रुपये और अधिकतम 4636 रुपये रही, औसत भाव 4280 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुआ. कुल 500 क्विंटल सोयाबीन मंडी में आया.

Tags: Agriculture, Local18



Source link

x