MP में मंत्रिमंडल का हो सकता है विस्तार, जानें किन नेताओं के लिए चल रही कवायद, कब-क्यों बढ़ेगी सीएम की टीम?


भोपाल. मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर है. प्रदेश की सरकार मंत्रिमंडल विस्तार मानसून सत्र के करीब कर सकती है. बीजेपी सरकार ने इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सहमति मांगी है. सूत्र बताते हैं कि यह मंत्रिमंडल विस्तार विधायक रामनिवास रावत के लिए होगा. रावत हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. प्रदेश सरकार पहले वे मंत्री पद की शपथ लेंगे उसके बाद विधायक पद से इस्तीफा देंगे. सूत्र यह भी बता रहे हैं कि मोहन सरकार के पार्टी पदाधिकारियों ने कमलेश शाह को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने पर विचार किया है. इसकी अनुमति भी दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं से मांगी गई है.

गौरतलब है कि कमलेश शाह अमरवाड़ा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी थे. वे लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. वे इस्तीफा भी दे चुके हैं और उनका इस्तीफा स्वीकार भी हो चुका है. अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव 10 जुलाई को है. भोपाल से प्रकाशित अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक, अगर प्रदेश सरकार शाह और रावत को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी तो भी एक से दो पद खाली रहेंगे. अभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मिलाकर 30 मंत्री हैं. प्रदर्शन के आधार पर कुछ चेहरे बाहर भी हो सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 12:36 IST



Source link

x