MP Air quality update: index poor indore aqi 166 know other cities aqi
अनुराग पाण्डेय/भोपाल: मध्यप्रदेश में ठंड अपना पूरा कहर बरपा रही है. इसी बीच प्रदेश की वायु गुणवत्ता भी गिरती जा रही है. एमपी में हवा का हाल रोज 3 से ज्यादा सिगरेट पीने जैसे खराब स्तर पर है. एमपी में रविवार 15 दिसंबर को प्रदेश का AQI 158 दर्ज किया गया है, जो खराब वायु गुणवत्ता है. वहीं, बात करें राजधानी भोपाल की तो भोपाल दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में निचले नंबर पर है. एमपी में आए दिन हवा का स्तर बीते दिन का रिकॉर्ड तोड़ता नजर आता है, जो चिंता का विषय है. Local18 की इस खास रिपोर्ट में जानिए मध्यप्रदेश के सभी महानगरों की वायु गुणवत्ता.
एमपी के इन शहरों की हवा सबसे बेकार
मध्यप्रदेश के सबसे बेकर हवा वाले शहरों की बात करें तो ताजा आकड़ों के मुताबिक रविवार 15 दिसंबर को राजधानी भोपाल में वायु गुणवत्ता 123 थी. वहीं अधिकतम AQI 220 दर्ज की गई. इसी के साथ आर्थिक राजधानी इंदौर में रविवार को वायु गुणवत्ता 131 और अधिकतम 217 दर्ज की गई. इसके अलावा धर्म नगरी उज्जैन में वायु गुणवत्ता 124 दर्ज हुई. वहीं, संस्कारधानी जबलपुर में हवा खराब श्रेणी में रही और वायु गुणवत्ता 122 दर्ज की गई. इसके साथ ही ग्वालियर में AQI एमपी के बड़े शहरों में सबसे खराब 154 दर्ज किया गया.
एमपी में ग्वालियर की हवा सबसे जहरीली
मध्यप्रदेश के अधिकतर शहरों में हवा का स्तर खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. इसके साथ रविवार के दिन प्रदेशभर में ग्वालियर शहर की हवा सबसे खराब 154 दर्ज की गई, जो पूरे एमपी के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा हानिकारक है.
नई दिल्ली का सबसे प्रदूषित शहरों 10वां नंबर
देश की राजधानी नई दिल्ली में बीते दिन वायु गुणवत्ता 250 से नीचे दर्ज की गई थी, जो रविवार को वापस रिकॉर्ड तोड़ 329 पर पहुंच गई, वहीं न्युनतम 195 रिकॉर्ड हुआ. इसी के साथ दुनियाभर के सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली 10वें नंबर पर बना हुआ है.
Tags: Air Pollution AQI Level, Air Quality Index AQI, Local18, MP News big news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 07:45 IST