MP Assembly Elections 2023 Congress To Protest Against Shivraj Singh Chouhan Government ANN
Congress in MP Elections 2023: भोपाल के सतपुड़ा भवन में हुई आगजनी और उज्जैन महाकाल लोक में प्रतिमाओं के आंधी में गिर जाने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 24 जून को सुबह 11 बजे जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा. प्रदेश में बड़े पैमाने पर बार-बार बिजली कटौती, भ्रष्टाचार घोटाले एवं बढ़ती महंगाई रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के दामों पर भारी वृद्धि, बेरोजगारी, महिलाओं, अबोध बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार आदि के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जाएगा
पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार का आगाज
24 जून को पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रचार का आगाज कर रही है. विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार को अब घेरने की तैयारी की जा रही है. हालांकि इंदौर में अध्यक्ष के बिना ही ये प्रदर्शन होना है, इसलिए जवाबदारी संगठन प्रभारी को दी गई है. धरना-प्रदर्शन में हाल ही में सतपुड़ा भवन में हुए अग्रिकांड को लेकर भी सरकार से सवाल पूछा जाएगा. कांग्रेस आरोप लगा रही है कि सरकार ने इस अग्रिकांड में कई घोटालों और खरीदी की फाइलें जला दी हैं.
बड़े नेताओं के अनुसार पूरे प्रदेश के जिलों में होने वाले प्रदर्शन को लेकर अब समय-समय पर सरकार को घेरने को लेकर जनसमस्याओं को भी सामने लाया जाएगा. इंदौर में चूंकि अभी कांग्रेस का कोई अध्यक्ष नहीं है, इसलिए संगठन प्रभारी महेन्द्र जोशी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन होगा.
मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस के ये पांच वादे
इससे पहले कांग्रेस ने जबलपुर से अपने विजय संकल्प अभियान का श्रीगणेश किया. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गौरीघाट में नर्मदा पूजन किया. साथ ही कांग्रेस के लिए मध्य प्रदेश में जीत की प्रार्थना की. यहां बता दें कि कांग्रेस ने नारी सम्मान योजना का वादा किया है जिसके तहत महिलाओं को 15 सो रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी जाएगी कांग्रेस ने ₹500 में गैस सिलेंडर देने का वचन भी मतदाताओं को दिया है.
100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट तक का बिल हाफ, यह भी कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल है.किसान कर्ज माफी और कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का भी कांग्रेस ने ऐलान कर दिया है.
यह भी पढ़े: पीएम मोदी का 27 जून को भोपाल में होने वाला रोड शो कैंसल, PMO ने नहीं दी मंजूरी, जानें क्यों