MP-CG Upchunav Result 2024 Live: बुधनी-विजयपुर-रायपुर दक्षिण सीट पर कौन आगे-कौन पीछे, उप चुनाव के ताजा ट्रेंड और रिजल्ट देखिए


भोपाल/रायपुर. मध्य प्रदेश की विजयपु-बुधनी और छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण पर हुए उपचुनाव की मतगणना चालू है. एमपी की बुधनी सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रमाकांत भार्गव का मुख्य मुकाबला कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल से है. इनके साथ ही सपा के अर्जुन आर्य ने भी यहां से ताल ठोकी है. दूसरी ओर, विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम निवास रावत का मुकाबला मुकेश मल्‍होत्रा से है. इसी तरह छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के पूर्व सांसद सुनील सोनी और कांग्रेस से युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के बीच मुकाबला है. इन तीनों सीटों पर बीजेपी का पलड़ा कांग्रेस से जरा भारी है. बता दें, बुधनी और रायपुर दक्षिण विधानसभा सीटें बीजेपी का गढ़ रही हैं. जबकि, विजयपुर में कांग्रेस के नेता ने बीजेपी का हाथ थाम वहां राजनीतिक समीकरण ही बदल दिए हैं.

गौरतलब है कि विजयपुर विधानसभा सीट एमपी की अहम सीट है. यहां बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे राम निवास रावत पहले कांग्रेस के ही विधायक थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल होकर इस सीट पर समीकरण बदल दिए थे. बीजेपी में आते ही पार्टी ने उन्हें मंत्री पद दे दिया था. रावत के पार्टी बदलने से कांग्रेस के सामने प्रत्याशी की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी. इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस टिकाऊ-बिकाऊ का मुद्दा लेकर जनता के बीच गई थी.

रायपुर में कम हुई थी वोटिंग
बता दें, रायपुर उप चुनाव में 50.50 % मतदान हुआ था. यहां 1 लाख 36 हजार 948 लोंगो ने वोट डाले थे. यहां 1 लाख 34 हजार 948 वोटरों ने मतदान नहीं किया था. बता दें, 2023 के विधानसभा के मुख्य चुनाव में 61 फिसदी वोट पड़े थे. उप चुनाव में इसमें लगभग 11 प्रतिशत की कमी आई.

FIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 10:33 IST



Source link

x