MP-Chhattisgarh News LIVE: अमरवाड़ा में 7 बजे शुरू होगी वोटिंग, जनता चुनेगी अपना नया विधायक, केंद्रीय मंत्री खट्टर पहुंचे रायपुर


MP-Chhattisgarh News LIVE Updates:  मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन बड़ा दिन है. आज छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. उपचुनाव की वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यहां जनता 332 मतदान केंद्रों पर वोट डालेगी. इस उपचुनाव में बीजेपी ने यहां से के कमलेश शाह, कांग्रेस ने धीरनशा इनवाती और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देवरावेन भलावी को मैदान में उतारा है. मरवाड़ा विधानसभा सीट उस वक्त खाली हो गई थी, जब कांग्रेस के विधायक कमलेश शाह ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. शाह इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

गौरतलब है कि यहां राजा वर्सेस ‘महाराज’ की लड़ाई है. दरअसल, कमलेश शाह हर्रई जागीर के राज घराने से आते हैं. वे साल 2013 से अमरवाड़ा के विधायक हैं. अमरवाड़ा विधानसभा छिंदवाड़ा जिले का आदिवासी बाहुल्य इलाका है. यह विधानसभा सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित भी है. राजवंश का होने की वजह से कमलेश शाह को यहां समर्थन मिलता है. इसी वजह से वे साल 2013 से लगातार विधानसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर, कांग्रेस प्रत्याशी धीरनशा इनवाती आंचल कुंड दरबार से ताल्लुक रखते हैं. धीरन के पूर्वजों ने यहां 200 साल पहले आंचल कुंड दरबार स्थापित किया था. यहां बाबा धूनी वालों ने भी तपस्या की थी. इस अंचल के लोगों में आंचल कुंड दरबार के प्रति गहरी आस्था है.

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर रायपुर पहुंच गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव,मंत्री गण, सांसद मौजूद थे. खट्टर आज भाजपा की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में शामिल होंगे.

अधिक पढ़ें …



Source link

x