MP Election 2023 Congress Has Not Made Any Consensus On Cm Face Know What Rahul Gandhi Said Ann
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस में ‘सीएम फेस’ को लेकर कन्फ्यूजन बढ़ता जा रहा है. जब यह मान लिया गया था कि कमलनाथ ही ‘सीएम फेस’ होंगे, तब पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने उनके नाम को तवज्जो ना देकर कई सवालों को जन्म दे दिया है. अब इसको लेकर मध्य प्रदेश के नेताओं में भी एक बार फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की एक बड़ी बैठक पिछले दिनों दिल्ली में हुई थी. बैठक के तुरंत बाद संवाददाताओं से बातचीत में राहुल गांधी द्वारा कमलनाथ को ‘सीएम फेस’ बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल को टाल देने से कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में ‘सीएम फेस’ अभी तय नहीं है. कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतने के बाद विधायक लोकतांत्रिक तरीके से मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने जवाब दे दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से ही मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. कांग्रेस सत्ता में आती है, तो विधायक ही मुख्यमंत्री के चेहरे का चुनाव करेंगे. लेकिन कांग्रेस कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और वह मुख्यमंत्री बनें, इस बात को लेकर पार्टी में सहमति है.
क्या इस वजह से घोषणा से बच रही कांग्रेस?
यहां बताते चले कि मध्य प्रदेश में अभी पीसीसी चीफ होने के नाते कमलनाथ चुनावी अभियान की अगुवाई कर रहे हैं. दिल्ली में बैठक के पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित राज्य के तमाम आला नेता कमलनाथ को सीएम प्रोजेक्ट करने के नाम पर सहमत दिख रहे थे लेकिन किन्हीं वजहों से आलाकमान उनके नाम की औपचारिक घोषणा नहीं कर रहा है. इसी वजह से बयानबाजी का नया दौर शुरू हो गया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी
उधर, कांग्रेस की इस राजनीति पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी चुटकी लेने से नहीं चूके. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान कांग्रेस की अंतर्कलह को बताता है. गोविंद सिंह ने साफ कर दिया कि जो स्वयं खुद को भावी मुख्यमंत्री कह रहे हैं, उनके अलावा कोई उन्हें मुख्यमंत्री नहीं कह रहा है. जो बात राहुल गांधी ने बंद कमरे में कही थी,वह गोविंद सिंह ने सबके सामने कह दी.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनावी साल में CM शिवराज का एलान- इंदौर में बनेगा अहिल्या लोक, नेहरू स्टेडियम को लेकर दिया ये बयान