MP Elections 2023 PM Modi JP Nadda Akhilesh Yadav Rajnath Singh Amit Shah Madhya Pradesh Visit Ann
MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा (MP Assembly Election 2023) और लोकसभा (Lok Sabha Election 2024) चुनावों का मानो बिगुल फुंक सा गया है. यही वजह है कि अब दोनों ही प्रमुख पार्टियों सहित अन्य पार्टियों के केंद्रीय नेताओं की मध्य प्रदेश में दस्तक बढ़ गई है. तीन दिन पहले जहां कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) जबलपुर आईं थी, तो दिन पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) का एमपी दौरा था. अब अगले सप्ताह भी वीवीआईपी के दौरों का कार्यक्रम है.
बता दें मध्य प्रदेश में जून का महीना वीवीआईपी के नाम ही चल रहा है. इस महीने में लगातार केंद्रीय नेताओं के आने जाने का सिलसिला बना हुआ है. बताया जा रहा है कि 27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से राजधानी भोपाल आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी पहले धार जाएंगे, फिर भोपाल आएंगे. बताया जा रहा है कि भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी जबलपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित कर राजधानी में रोड शो करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ रहे मध्य प्रदेश
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह का एमपी दौरा है. अमित शाह 22 जून को मध्य प्रदेश के बालाघाट आएंगे. अमित शाह के बाद 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन आ रहे हैं.
24 को आएंगे सपा सुप्रीमो
बता दें मध्य प्रदेश की राजनीति में फिलहाल दो ही प्रमुख पार्टियों का बोलबाला है, जिनमें भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस. लेकिन अब अन्य पार्टियां भी मध्य प्रदेश में जमीन तलाशने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में संभवत: जून महीने में ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ग्वालियर आ रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव भी 24 को एमपी आ रहे हैं. अखिलेश यादव आदिवासी समाज द्वारा गोंड रानी वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए सतना आ रहे हैं. कुल मिलाकर अगला सप्ताह वीवीआईपी के नाम ही रहेगा.
यह भी पढ़ें: MP News: भीषण आग से प्रभावित सतपुड़ा भवन में फिर पहुंची जांच समिति, 14 सैंपल इकट्ठे कर लैब भेजे गए