MP NEET PG counselling 2024 Mop-up round dates out check complete schedule
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) ने MP NEET PG काउंसलिंग 2024 के लिए मॉप-अप राउंड की डेट्स जारी कर दी हैं. मॉप-अप राउंड के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची 7 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. यह कदम उस समय उठाया गया है, जब MCC NEET PG 2025 राउंड 3 आवंटन के खिलाफ स्टेट काउंसलिंग में देरी के कारण कई उम्मीदवारों ने राउंड 3 के अलॉटमेंट को रद्द करने की मांग की थी.
हाल ही में, विभिन्न राज्यों के 75 से अधिक उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें MCC द्वारा किए गए NEET PG राउंड-3 सीट अलॉटमेंट को रद्द करने की मांग की गई. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि MCC NEET PG राउंड-3 की काउंसलिंग कुछ राज्यों में राउंड-2 की समाप्ति से पहले शुरू हो गई थी, जिससे उम्मीदवारों को सही समय पर अपने विकल्प चुनने का मौका नहीं मिला.
आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, NEET PG मॉप-अप राउंड काउंसलिंग 2025 का आयोजन 7 फरवरी से 15 फरवरी तक किया जाएगा. मेडिकल काउंसिल 7 फरवरी को पात्र उम्मीदवारों की सूची और मॉप-अप राउंड के लिए बची सीटों की सूची जारी करेगा. यह सूची DME की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
MP NEET PG काउंसलिंग 2024: मॉप-अप राउंड की महत्वपूर्ण डेट
-पात्र उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन-7 फरवरी 2025
-मॉप-अप राउंड के लिए शेष सीटों की सूची का प्रकाशन-7 फरवरी 2025
-उम्मीदवारों द्वारा नई पसंद भरने और लॉक करने की प्रक्रिया-7 से 9 फरवरी 2025
-मॉप-अप राउंड आवंटन परिणाम-11 फरवरी 2025
-डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एडमिशन के लिए कॉलेज में रिपोर्टिंग-12 से 15 फरवरी 2025
MP NEET PG काउंसलिंग 2024: मॉप-अप राउंड का शेड्यूल कैसे देखें?
-सबसे पहले, DME की आधिकारिक वेबसाइट, dme.mponline.gov.in पर जाएं.
-वेबसाइट पर “MP NEET PG काउंसलिंग 2024 मॉप-अप राउंड शेड्यूल” लिंक पर क्लिक करें.
-एक PDF डॉक्यूमेंट खुलेगा जिसमें सभी महत्वपूर्ण डेट दी होंगी.
-आप इस PDF को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
11 फरवरी को मॉप-अप राउंड के अलॉटमेंट घोषित होंगे
मॉप-अप राउंड की प्रक्रिया उन उम्मीदवारों के लिए बहुत जरूरी है जिन्होंने पहले राउंड में सीट नहीं मिली या उन्हें अपनी सीट के सिलेक्शन में परेशानी आई. इस राउंड में उम्मीदवारों को अपने विकल्पों को फिर से भरने और लॉक करने का मौका मिलेगा. इसके बाद, 11 फरवरी को मॉप-अप राउंड के अलॉटमेंट घोषित होंगे. जिन उम्मीदवारों को सीट मिल जाएगी, उन्हें 12 से 15 फरवरी के बीच संबंधित कॉलेज में जाकर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
यह भी पढ़ें: बैंक-कोर्ट से लेकर IOCL तक, फरवरी में कहां-कहां निकलीं सरकारी नौकरियां?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI