MP News: केन-बेतवा प्रोजेक्ट से बदल जाएगी एमपी की सूरत, सीएम मोहन यादव ने बताया- क्या है परियोजना-क्या होगा फायदा?



mohan yadav ken betwa 2024 12 f9fb42e40c87fa6fc248bece325b1b8c MP News: केन-बेतवा प्रोजेक्ट से बदल जाएगी एमपी की सूरत, सीएम मोहन यादव ने बताया- क्या है परियोजना-क्या होगा फायदा?

भोपाल. केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कदम मिलाकर चलने का उद्गोष करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. भारत निर्माण के दृष्टा श्रद्धेय अटल को शत-शत नमन. उन्होंने संघ के स्वयंसेवक से लेकर राष्ट्रधर्म के संपादक, जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के दायित्वों के बीच कार्यकर्ताओं की पीढ़ियां निर्मित कीं. व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण, राष्ट्र निर्माण की उनकी परिकल्पना के सभी पक्षों ने देश को आधार प्रदान किया.

सीएम मोहन यादव ने कहा कि धरती को सुजलाम् सुफलाम् करने और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करने के लिए स्व. अटल ने लगभग 20 वर्ष पहले नदी जोड़ो अभियान की संकल्पना की थी. उन्होंने देशभर की नदियों को जोड़कर बिखरी पड़ी जलराशि के समुचित प्रबंधन का सपना देखा था. उनका सपना था, देशभर की नदियां आपस में जुड़ें और जल की एक-एक बूंद का उपयोग समाज और राष्ट्र के लिए हो.

पीएम मोदी आज के भागीरथ- सीएम यादव
प्रधानमंत्री और वर्तमान पीढ़ी के भागीरथ नरेन्द्र मोदी खजुराहो में देश की पहली, महत्वाकांक्षी केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना का शिलान्यास करेंगे. इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल का नदियों को आपस में जोड़ने का संकल्प और समृद्धि का सपना मूर्तरूप लेगा. मध्यप्र देश नदियों का मायका है, सैकड़ों नदियों की विपुल जलराशि से समृद्ध है. प्रदेश की नदियों के आशीर्वाद से यह बहुउद्देशीय परियोजना बुंदेलखंड की जीवन रेखा साबित होगी.

जानें क्या है यह योजना
सीएम यादव ने बताया कि यह परियोजना छतरपुर-पन्ना जिले में केन नदी पर विकसित की जा रही है. इसमें पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचाई, 2.13 किलोमीटर लंबाई के दौधन बांध और 2 टनल का निर्माण होगा. बांध में 2 हजार 853 मिलियन घन मीटर जल का भंडारण किया जाएगा. इसमें दाब युक्त सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के माध्यम से प्रदेश के 10 जिले पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया के लगभग 2 हजार ग्रामों में 8.11 लाख हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी. लगभग 7 लाख किसान परिवार लाभान्वित होंगे. मध्यप्रदेश की 44 लाख और उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिलेगी. 103 मेगावॉट जल विद्युत एवं 27 मेगावॉट सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा. इसका लाभ संपूर्ण मध्यप्रदेश को मिलेगा.

42 तालाब सहेजेगी एमपी सरकार
केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा. प्रदेश में बिजली, कृषि, उद्योग और पेयजल के लिए भरपूर पानी उपलब्ध होगा. किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी और बुंदेलखंड की तस्वीर-तकदीर बदलेगी. इस परियोजना से खेती-किसानी, उद्योग, व्यवसाय और पर्यटन को गति मिलेगी. इससे पलायन रुकेगा, नागरिकों का जीवन खुशहाल होगा. जलराशि की विपुलता के साथ बाढ़ तथा सूखा, दोनों समस्याओं का समाधान होगा. सीएम यादव ने कहा कि हमारा संकल्प है विरासत के साथ विकास. इसी लक्ष्य की ओर आगे बढ़ते हुए परियोजना में ऐतिहासिक चंदेलकालीन 42 तालाबों को सहेजने का कार्य किया जाएगा. यह तालाब वर्षाकाल में जल से भर जाएंगे. इससे धरती का जल स्तर बढ़ेगा.

पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना में बनेंगे 21 बांध
सीएम यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश कृषि बाहुल्य प्रदेश है. प्रदेश में सिंचाई का रकबा 50 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर एक करोड़ हेक्टेयर तक पहुंचाने का हमारा लक्ष्य है. मुझे विश्वास है कि केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से हम इस लक्ष्य को पूर्ण करने में सफल होंगे. बुंदेलखंड की प्रगति के नए द्वार खुलेंगे. इसी विश्वास के साथ मैंने बुंदेलखंड के किसानों से यह आग्रह किया था कि यहां के सूखे का तोड़ निकल जायेगा, किसी भी हाल में अपनी जमीन मत बेचना. मुझे खुशी है कि मेरा वह विश्वास सही साबित हुआ. सीएम ने कहा कि स्व. अटल की 100वीं जयंती पर त्रिपक्षीय अनुबंध से केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना की सौगात प्रदेशवासियों को मिलना अद्भुत संयोग है. कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी थी. इस परियोजना में 21 बांध, बैराज निर्मित किए जाएंगे. परियोजना से प्रदेश के 3217 ग्रामों को लाभ मिलेगा. मालवा और चंबल क्षेत्र में 6 लाख 13 हजार 520 हेक्टेयर में सिंचाई होगी. 40 लाख की आबादी को पेयजल उपलब्ध होगा.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

x