MP NEWS : मंच पर जुटे संत, अचानक कराने लगे मुंडन, वजह जान दुखी हो जाएगा मन – Sadhu Saint was sitting in stage suddenly started to get Mundan in protest in Ujjain MP people got shocked to know reason


Last Updated:

Ujjain News : उज्जैन से 75 किलोमीटर दूर स्थित नागदा खाचरौद तहसील में देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे साधु-संत जुटे. साधु-संत अचानक मंच पर ही मुंडन कराने लगे. यह देखकर वहां पर मौजूद लोग दुखी हो गए. वजह भी दिल …और पढ़ें

MP NEWS : मंच पर जुटे संत, अचानक कराने लगे मुंडन, वजह जान दुखी हो जाएगा मन

उज्जैन के नागदा खाचरौद में गौशाला से 498 गोवंश के लापता होने के मामले में साधु-संतों ने जताया विरोध…

उज्जैन. उज्जैन जिले से 75 किलोमीटर दूर स्थित नागदा खाचरौद तहसील में गौशाला से 498 गोवंश के लापता होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. गंभीर घटना से आहत देशभर के संतों ने खाचरोद में प्रदर्शन करते हुए मंच पर ही अपना मुंडन संस्कार कर विरोध जताया. उज्जैन स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज (गंगोत्री धाम), स्वामी शिवानंद गिरि जी महाराज (हरिद्वार), स्वामी ब्रह्म ऋषि जी महाराज (पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन), और हरियाणा-महाराष्ट्र के अन्य गौभक्तों समेत एक दर्जन से अधिक संतों ने लापता गोवंश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शासन-प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की.

उज्जैन मां बगलामुखी मंदिर, खाचरोद के पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने जानकारी दी. दरअसल, ग्राम लेकोडिया की गौशाला में 1028 गोवंश रजिस्टर्ड थे. पशुपालन विभाग द्वारा हाल ही में तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया कि अब केवल 530 गोवंश ही वहां मौजूद हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर 498 गोवंश के लापता होने का खुलासा हुआ.

गौमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की
उज्जैन स्वामी कृष्णानंद ने बताया कि उन्होंने 14 जनवरी को पशुपालन मंत्री लखन पटेल को पत्र लिखकर इस मामले की जानकारी दी थी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर संतों ने यह विरोध प्रदर्शन किया. उज्जैन संतों ने खाचरोद पहुंचकर अपने मुंडन संस्कार के माध्यम से गौमाता को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि गौमाता के नाम पर भ्रष्टाचार असहनीय है और सरकार को इसके दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए.

संत समाज ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने गौवंश तस्करी या उनके गायब होने की घटना की जांच में लापरवाही बरती तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। उन्होंने यह भी मांग की कि गौमाता के संरक्षण और देखभाल के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों.

homemadhya-pradesh

MP NEWS : मंच पर जुटे संत, अचानक कराने लगे मुंडन, वजह जान दुखी हो जाएगा मन



Source link

x